मणिपुर में एनपीएफ विधायक के घर पर ग्रेनेड से हमला

मणिपुर में एनपीएफ विधायक के घर पर ग्रेनेड से हमला

प्रतीकात्‍मक तस्‍वीर

खास बातें

  • इंफाल वेस्‍ट जिले से हैं विधायक
  • किसी के हताहत होने की सूचना नहीं
  • इमारत और एक कार को नुकसान पहुंचा
इंफाल:

मणिपुर के इंफाल वेस्ट जिले से एक विधायक के आवास पर अज्ञात लोगों ने चीन में निर्मित एक हथगोला फेंका. एक वरिष्ठ पुलिस अधिकारी ने बताया कि देवलहलांद के विधायक सैमुअल रिसोम के आवास पर देर रात एक बजे हमला किया गया लेकिन किसी के हताहत होने की खबर नहीं है. उन्होंने बताया कि इमारत और भीतर खड़ी एक कार को नुकसान पहुंचा.

पिछले चुनाव में रिसोम (45) नगा पीपुल्स फ्रंट (एनपीएफ) के टिकट पर उखरूल विधानसभा सीट से चुनाव जीते थे लेकिन इनर लाइन परमिट प्रणाली विधेयक पास करने के खिलाफ एक आदिवासी आंदोलन के सिलसिले में एनपीएफ के तीन अन्य विधायकों के साथ पिछले साल उन्होंने इस्तीफा दे दिया.

(हेडलाइन के अलावा, इस खबर को एनडीटीवी टीम ने संपादित नहीं किया है, यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)


Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com