डॉक्टरों के समूह ने की PPE की कमी की शिकायत करने वाले चिकित्सक का निलंबन वापस लेने की मांग

आंध्र प्रदेश के नरसीपटनम में एक अस्पताल के वरिष्ठ डॉक्टर का एक वीडियो वायरल होने के बाद उन्हे निलंबित कर दिया गया था. वीडियो में वह कोविड-19 के इलाज में जुटे चिकित्सा कर्मियों और डॉक्टरों को PPE मुहैया नहीं कराने को लेकर सरकार की आलोचना कर रहे थे.

डॉक्टरों के समूह ने की PPE की कमी की शिकायत करने वाले चिकित्सक का निलंबन वापस लेने की मांग

प्रतीकात्मक तस्वीर

खास बातें

  • PPE की कमी के चलते की थी सरकार की आलोचना
  • आलोचना का वीडियो वायरल होने के बाद उन्हे निलंबित कर दिया गया
  • प्रोग्रेसिव मेडिकोज एंड साइंटिस्ट्स फोरम ने की निलंबन वापस लेने की मांग
नई दिल्ली:

डॉक्टरों और वैज्ञानिकों ने कथित रूप से PPE की कमी की शिकायत करने वाले आंध्र प्रदेश के एक चिकित्सक का निलंबन वापस लेने की मांग करते हुए अपने साथियों से उसे समर्थन देने की अपील की है. प्रोग्रेसिव मेडिकोज एंड साइंटिस्ट्स फोरम (PMSF) के अध्यक्ष हरजीत सिंह भट्टी ने कहा कि उनके संगठन के बैनर तले एक समूह ने चिकित्सा संघों और पेशेवर निकायों से व्यक्तिगत सुरक्षा उपकरणों (PPE) की कमी और कोविड-19 से निपटने से संबंधित अन्य मुद्दों को उठाने पर डॉक्टरों और अन्य स्वास्थ्य कर्मियों के खिलाफ दंडात्मक कार्रवाई का विरोध करने की अपील की है.

बता दें, आंध्र प्रदेश के नरसीपटनम इलाके में एक अस्पताल के वरिष्ठ डॉक्टर का एक वीडियो वायरल होने के बाद उन्हे निलंबित कर दिया गया था. वीडियो में वह कोविड-19 के इलाज में जुटे चिकित्सा कर्मियों और डॉक्टरों को PPE मुहैया नहीं कराने को लेकर कथित रूप से सरकार की आलोचना कर रहे थे.

दुनिया में

67,69,38,430मामले
62,55,71,965सक्रिय
4,44,81,893ठीक हुए
68,84,572मौत
कोरोनावायरस अब तक 200 देशों में फैल चुका है. January 9, 2024 10:54 am बजे तक दुनियाभर में कुल 67,69,38,430 मामलों की पुष्टि हो चुकी है और 68,84,572 की मौत हो चुकी है. 62,55,71,965 मरीज़ों का उपचार जारी है और 4,44,81,893 लोगों को इलाज के बाद छुट्टी दे दी गई है. .

भारत में

4,50,19,214 475मामले
3,919 -83सक्रिय
4,44,81,893 552ठीक हुए
5,33,402 6मौत
भारत में, 4,50,19,214 मामलों की पुष्टि हो चुकी है, जिनमें 5,33,402 मौत शामिल हैं. January 9, 2024 8:00 am बजे तक भारत में सक्रिय मामलों की संख्या 3,919 है और 4,44,81,893 लोगों को इलाज के बाद छुट्टी दे दी गई है.

राज्यवार व जिलावार विवरण

राज्य मामले सक्रिय ठीक हुए मौत

Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com

भारत में कोरोनावायरस (Coronavirus) बीमारी तेजी से पैर पसार रही है. भारत में कोविड-19 (COVID-19) से अब तक 273 लोगों की मौत हो चुकी है और कोरोना संक्रमण के 8,356 मामले (Coronavirus Cases) सामने आए हैं. स्वास्थ्य मंत्रालय (Health Ministry) की तरफ से रविवार को जारी ताजा आंकड़ों के मुताबिक, बीते 24 घंटे में देश में कोरोना के कुल 909 नए मामले आए हैं और 34 लोगों की जान गई है. हालांकि, थोड़ी राहत वाली बात यह है कि इस बीमारी से अब तक 716 लोग ठीक हुए हैं. बता दें कि देश में कोरोना के बढ़ते मामले को देखते हुए 21 दिनों का लॉकडाउन किया गया और यह 14 अप्रैल तक रहेगा.