जीएसटी बिल : सरकार ने विपक्ष से मांगा सहयोग, विशेष सत्र का वादा नहीं

जीएसटी बिल : सरकार ने विपक्ष से मांगा सहयोग, विशेष सत्र का वादा नहीं

केंद्रीय गृह मंत्री राजनाथ सिंह (फाइल फोटो)

नई दिल्ली:

कांग्रेस और वाम दलों द्वारा जीएसटी विधेयक का विरोध जारी रखने के बीच सरकार ने रविवार को विपक्षी दलों से प्रस्तावित विधेयक को संसद में पारित करवाने में सहयोग तो मांगा, लेकिन इसके लिए विशेष सत्र आयोजित करने के मुद्दे पर कोई वादा नहीं किया।

गृहमंत्री राजनाथ सिंह ने बताया, मैं विपक्ष से सहयोग की अपील करता हूं, ताकि हम संसद में जीएसटी विधेयक पारित कर सकें। जब उनसे पूछा गया कि क्या सरकार विधेयक को पारित करवाने के लिए संसद का विशेष सत्र बुलाएगी, तो राजनीतिक मामलों की कैबिनेट समिति के प्रमुख राजनाथ सिंह ने कहा कि किसी भी संभावना को खारिज नहीं किया जा सकता। गृहमंत्री ने कहा कि जीएसटी विधेयक संसद में पारित होने से देश की अर्थव्यवस्था को बल मिलेगा।

Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com

जीएसटी विधेयक लोकसभा में पारित हो चुका है, लेकिन राज्यसभा में इसे पारित किया जाना अभी बाकी है। राज्यसभा में कांग्रेस, वामदल और अन्नाद्रमुक इसका विरोध कर रहे हैं। ये दल इस विधेयक में बदलाव चाहते हैं।