GST में होगा बड़ा बदलाव, सिर्फ दो ही रखें जाएंगे टैक्स स्लैब : सुशील मोदी

वहीं एनडीटीवी से खास बातचीत में जीएसटी परिषद के सदस्य सुशील कुमार मोदी ने संकेत दिए हैं कि बहुत जल्द ही जीएसटी के चार टैक्स स्लैब हटाकर केवल दो कर दिए जाएंगे.

GST में होगा बड़ा बदलाव, सिर्फ दो ही रखें जाएंगे टैक्स स्लैब : सुशील मोदी

बिहार के उपमुख्यमंत्री और जीएसटी परिषद के सदस्य सुशील कुमार मोदी

खास बातें

  • बदलाव से चीजों की कीमतें लगातार घट रही
  • सिर्फ सिंगापुर में ही एक टैक्स स्लैब है लेकिन वह बहुत छोटा देश
  • एक 6-7 फीसदी वाला तो दूसरा 15 फीसदी वाला स्लैब हो सकता है
पटना:

जीएसटीको लेकर सरकार की ओर से कई तरह के मंथन लगातार जारी है. पिछले दिनों गुवाहाटी में हुई जीएसटी परिषद की बैठक में 178 चीजों के टैक्स स्लैब बदले गए हैं. वहीं एनडीटीवी से खास बातचीत में जीएसटी परिषद के सदस्य सुशील कुमार मोदी ने संकेत दिए हैं कि बहुत जल्द ही जीएसटी के चार टैक्स स्लैब हटाकर केवल दो कर दिए जाएंगे. उनका दावा है कि जीएसटी के अंतर्गत किए जा रहे बदलाव से चीजों की कीमतें लगातार घट रही हैं.  लेकिन चूंकि यह प्रोडक्ट में साफ तौर पर लिखा जा रहा है कि इतना जीएसटी लगाया जा रहा है जिससे लोगों को लगता है कि कोई अलग से टैक्स लिया जा रहा है. जबकि पहले इन्हीं उत्पादों पर 31 फीसदी का टैक्स लगता था लेकिन उसमें एक्साइज ड्यूटी का पार्ट नहीं दिखाया जाता था खाली वैट का हिस्सा छपा होता था. इसके अलावा कई उन्होंने कहा-

आज से लागू होंगी जीएसटी की नई दरें, जानें कौन-कौन सी चीजें हो जाएंगी सस्ती

1- गब्बर सिंह टैक्स कहने वाली कांग्रेस ने उन राज्यों में क्यों लागू कर दिया जहां उसका शासन है.
2- देश की अर्थव्यस्था जीएसटी के दो टैक्स स्लैब में आ जाएगी. हालांकि इसमें वक्त लगेगा.
3- सिर्फ सिंगापुर में ही एक टैक्स स्लैब है लेकिन वह बहुत छोटा देश है.
4- जब दो टैक्स स्लैब होंगे तो एक 6-7 फीसदी वाला तो दूसरा 15 फीसदी वाला हो सकता है.
5- हमने पटना की फॉर्म्युटिकल कंपनी से बात की है. वहां बताया गया कि जीएसटी के बाद उनका ग्रोथ 40 फीसदी हो गई है.

वीडियो :  प्रदूषण कम करने के लिए पेट्रोलियम मंत्रालय का फैसला


( यह बातें बिहार के उपमुख्यमंत्री और जीएसटी परिषद के सदस्य सुशील कुमार मोदी ने एनडीटीवी में लिखे अपने ब्लॉग में कही जिसे पूरा पढ़ने के लिए क्लिक करें )


Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com