गुजरात: गणपति विसर्जन करने गये 6 लोगों की नदी में डूबने से मौत

गुजरात में एक गांव के छह लोग भगवान गणेश की प्रतिमा का विसर्जन करने के बाद नदी में नहाते समय डूब गए.

गुजरात: गणपति विसर्जन करने गये 6 लोगों की नदी में डूबने से मौत

प्रतीकात्मक फोटो

खास बातें

  • गणपति विसर्जन करने गये 6 लोगों की नदी में डूबने से मौत
  • गणेश की प्रतिमा का विसर्जन करने के दौरान हुआ हादसा
  • पानी की गहराई का अंदाजा नहीं लगा पाये युवक
गुजरात:

एक गांव के छह लोग भगवान गणेश की प्रतिमा का विसर्जन करने के बाद नदी में नहाते समय डूब गए. पुलिस ने शनिवार को बताया कि यह घटना अरावली जिले के धानसुरा तालुक में खादोल गांव में शुक्रवार शाम को हुई. धानसुरा पुलिस थाने के एक अधिकारी ने बताया, 'खादोल गांव के लोगों का एक समूह शुक्रवार शाम को वात्रक नदी में भगवान गणेश की प्रतिमा का विसर्जन करने के लिए गया था.' उन्होंने बताया कि पानी की गहराई का अंदाजा लगाने में नाकाम रहने के कारण छह लोग डूब गए.

सारण: तालाब में नहाने गए 7 बच्चों की डूबने से मौत

राष्ट्रीय आपदा मोचन बल (एनडीआरएफ) और स्थानीय अधिकारियों के दलों को शनिवार सुबह उनके शव निकाले. उन्होंने बताया कि मृतकों की पहचान लालाभाई खांट (35), अजीत खांट (18), अशोक खांट (43), गोपाल खांट (23), भावेश खांट (18) और कनुभाई खांट (33) के रूप में हुई है. 

Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com

वीडियो: यमुना में पानी घटा, मुश्किलें बरकरार​



(हेडलाइन के अलावा, इस खबर को एनडीटीवी टीम ने संपादित नहीं किया है, यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)