गुजरात के राजकोट से दो ISIS आतंकियों को एटीएस ने किया गिरफ्तार, दोनों आतंकी सगे भाई

गुजरात के राजकोट से दो ISIS आतंकियों को एटीएस ने किया गिरफ्तार, दोनों आतंकी सगे भाई

प्रतीकात्‍मक तस्‍वीर

खास बातें

  • गुजरात एटीएस ने कल रात दोनों को पकड़ा
  • पिछले डेढ़ साल से इन पर रखी जा रही थी नजर
  • एक संदिग्‍ध की पत्‍नी पर भी शक
अहमदाबाद:

गुजरात एटीएस ने कल देर रात राजकोट और भावनगर से दो संदिग्ध आईएस से जुडे लोगों को गिरफ्तार किया है. इन दोनों के नाम वसीम और नईम रामोडिया हैं. ये दोनों ही जिला स्तर पर क्रिकेट की अंपायरिंग करने वाले और सौराष्ट्र युनिवर्सिटी में कार्यरत एक व्यक्ति के बेटे हैं.

सूत्रों के मुताबिक जो जानकारी मिली है उसके मुताबिक ये दोनों ही पिछले करीब डेढ़ साल से एटीएस के सर्विलांस में थे. उन्होंने फेसबुक पर आईएस से जुडी बातें लाईक की थीं तभी से ये एटीएस के सर्विलांस में थे. इनमें से एक व्यक्ति कंप्‍यूटर का एक्सपर्ट माना जाता है और दूसरे बम बनाने का साहित्य इकट्ठा किया था.

पुलिस को मिली जानकारी के मुताबिक ये दोनों राजकोट के पास चोटीला धर्मस्थल पर हमला करने की तैयारी में थे. इनमें से एक की पत्‍नी भी संदिग्ध है. इन दोनों ने सीरिया और इराक में लोगों से फोन पर या इंटरनेट के जरिये संपर्क किया था और जल्द ही सीरिया जाने की तैयारी में थे.

राजकोट में पिछले सप्ताह खोडियार नगर के पास कुछ देशी बम मिले थे. इससे जुडी जांच भी चल रही है कि इनका उसमें कोई संबंध था या नहीं.


Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com