यह ख़बर 31 अक्टूबर, 2013 को प्रकाशित हुई थी

गुजरात पुलिस ने नरेंद्र मोदी की सुरक्षा को लेकर बिहार पुलिस को लिया आड़े हाथ

अहमदाबाद:

गुजरात पुलिस ने पटना में गुजरात के मुख्यमंत्री नरेंद्र मोदी की रैली के सुरक्षा उपायों में गंभीर खामियां होने का आरोप लगाते हुए बिहार पुलिस की आलोचना की और कहा कि बिहार प्रशासन अगर उसका अनुरोध मान लेता, तो शायद इस स्थिति से बचा जा सकता था।

गत रविवार को पटना में मोदी की रैली के आयोजन स्थल गांधी मैदान और इसके लगे इलाकों में रैली से पहले सात बम विस्फोट हुए, जिससे छह लोगों की मौत हो गई।

गुजरात के प्रभारी पुलिस महानिदेशक प्रमोद कुमार के कार्यालय ने बुधवार रात एक बयान जारी करते हुए कहा, रूट रिहर्सल को छोड़कर रैली से पहले पूर्वाभ्यास नहीं किए गए। बयान के अनुसार, सार्वजनिक बैठकों के लिए अनिवार्य एंटी सबोटाज चेकिंग सही तरह से नहीं की गई।

बयान में कहा गया, रैली में शामिल होने वाले लोगों की जांच, तलाशी एवं सामानों की जांच जैसे नियमित सुरक्षा अभ्यास नहीं किए गए। ऐसी खबर है कि रैली के आयोजन स्थल के भीतर बड़ी संख्या में वाहन भी खड़े थे।


Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com