यह ख़बर 02 सितंबर, 2011 को प्रकाशित हुई थी

गुजरात लोकायुक्त मामला, राष्ट्रपति तक पहुंची लड़ाई

खास बातें

  • गुजरात में लोकायुक्त की बहाली को लेकर प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह ने बृहस्पतिवार को अपनी कैबिनेट के सहयोगियों के साथ एक मीटिंग की।
अहमदाबाद:

गुजरात में लोकायुक्त की बहाली को लेकर प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह ने बृहस्पतिवार को अपनी कैबिनेट के सहयोगियों के साथ एक मीटिंग की। बैठक में प्रणब मुखर्जी, पी चिदंबरम, सलमान खुर्शीद और एके एंटनी ने हिस्सा लिया। प्रधानमंत्री के घर पर ये बैठक 80 मिनट तक चली हालांकि बैठक में क्या बात हुई इस बारे में कोई बयान जारी नहीं किया गया है। वहीं लोकायुक्त की बहाली पर बीजेपी आज राष्ट्रपति प्रतिभा पाटिल से मिलकर गुजरात की राज्यपाल कमला बेनीवाल को वापस बुलाने की मांग करेगी। बीजेपी इस बात से नाराज है कि राज्यपाल ने गुजरात सरकार से सलाह किए बिना ही लोकायुक्त की बहाली का फैसला कर लिया। वहीं गुजरात के मुख्यमंत्री नरेंद्र मोदी ने भी प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह को भी चिठ्ठी लिखकर राज्यपाल को वापस बुलाने की मांग की है।


Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com