यह ख़बर 18 मार्च, 2011 को प्रकाशित हुई थी

2002 के बाद कोई दंगा नहीं हुआ : मोदी

खास बातें

  • मोदी ने कहा, कोई गारंटी नहीं है। उन्होंने कहा, यह कार्यक्रम :मुद्दा: तब तक जारी रहेगा जब तक मैं जिंदा हूं।'
New Delhi:

वर्ष 2002 के गोधरा कांड के बाद हुए दंगों को लेकर काफी आलोचनाएं झेल चुके गुजरात के मुख्यमंत्री नरेंद्र मोदी ने शुक्रवार को कहा कि उनके जिंदा रहने तक राज्य में सांप्रदायिक शांति का सवाल बना रहेगा। मोदी ने कहा, मैं पूरे गर्व के साथ कह सकता हूं कि 2002 के बाद गुजरात में कोई दंगा नहीं हुआ। एक दिन भी कर्फ्यू नहीं लगा है। इससे पहले पतंग उत्सव, क्रिकेट मैचों के दौरान दंगे होते रहते थे..। साथ ही उन्होंने स्वीकार किया कि गुजरात में शांति के उनके आश्वासन पर लोग सहमत होंगे इसकी कोई गारंटी नहीं है। उन्होंने कहा, यह कार्यक्रम :मुद्दा: तब तक जारी रहेगा जब तक मैं जिंदा हूं। वह इंडिया टुडे कंक्लेव में 2002 के दंगों से संबंधित सवालों का जवाब दे रहे थे। उनसे यह पूछा गया कि क्या वह आश्वासन देंगे कि राज्य में फिर दंगे नहीं होंगे। उन्होंने कहा, गुजरात में वर्ष 1736 के बाद से सांप्रदायिक दंगों का रिकॉर्ड मौजूद है। कोई भी महीना बिना कर्फ्यू के नहीं गुजरा। यह गुजरात में जिंदगी का हिस्सा बन चुका था.. अक्षरधाम मंदिर पर हमले :2002: के बाद कोई दंगा नहीं हुआ, अहमदाबाद बम विस्फोट :2008: के बाद भी राज्य में शांति थी। उन्होंने कहा कि राज्य में वर्तमान स्थिति के मुताबिक आप निश्चिंत हो सकते हैं कि गुजरात एक शांतिपूर्ण राज्य है जहां विकास पर ध्यान केंद्रित है।


Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com