सनी देओल ने गुरदासपुर में नियुक्त किया अपना प्रतिनिधि, कांग्रेस ने कहा- यह धोखा है, जनता ने सांसद चुना था, प्रतिनिधि नहीं

गुरदासपुर सांसद के लेटरहेड पर जारी एक पत्र में देओल ने गुरप्रीत सिंह पलहेरी को अपना ‘प्रतिनिधि’ नियुक्त किया है जो ‘बैठकों एवं अन्य कार्यक्रमों में हिस्सा लेंगे.’

सनी देओल ने गुरदासपुर में नियुक्त किया अपना प्रतिनिधि, कांग्रेस ने कहा- यह धोखा है, जनता ने सांसद चुना था, प्रतिनिधि नहीं

गुरदासपुर सांसद के लेटरहेड पर जारी एक पत्र में देओल ने गुरप्रीत सिंह पलहेरी को अपना ‘प्रतिनिधि’ नियुक्त किया है.

गुरदासपुर:

बॉलीवुड अभिनेता और सांसद सनी देओल ने एक लेखक को अपने संसदीय क्षेत्र गुरदासपुर का सांसद ‘प्रतिनिधि' नियुक्त किया है. भाजपा सांसद के इस कदम को प्रदेश में सत्तारूढ़ कांग्रेस ने जनादेश के साथ ‘धोखा' करार दिया है. गुरदासपुर सांसद के लेटरहेड पर जारी एक पत्र में देओल ने गुरप्रीत सिंह पलहेरी को अपना ‘प्रतिनिधि' नियुक्त किया है जो ‘बैठकों एवं अन्य कार्यक्रमों में हिस्सा लेंगे.' 

देओल की ओर से जारी पत्र में लिखा गया है, ‘मैं, गुरप्रीत सिंह पलहेरी, पुत्र सुपिंदर सिंह, निवासी पलहेरी गांव, जिला मोहाली, पंजाब को अपना प्रतिनिधि नियुक्त करता हूं . वह संबंधित अधिकारियों के साथ मेरे संसदीय क्षेत्र गुरदासपुर निर्वाचन क्षेत्र से संबंधित बैठकों और अन्य कार्यक्रमों में शिकरत करेंगे.'

सनी देओल ने नितिन गडकरी से की मुलाकात, मिला ये वादा- Photo हुई वायरल

पेशे से लेखक और लाइन प्रोड्यूसर पलहेरी ने बताया कि यह पत्र 26 जून को जारी हुआ है. उन्होंने कहा, ‘यह (नियुक्ति) स्थानीय मुद्दों के लिए है. यह गुरदासपुर के लोगों की 24 घंटे की सेवा में होने जैसा है.' हालांकि, उन्होंने दावा किया कि गुरदासपुर के सांसद और भाजपा, लोकसभा क्षेत्र के सार्वजनिक मुद्दों का ध्यान रख रहे हैं. पलहेरी ने कहा कि देओल हर महीने गुरदासपुर संसदीय क्षेत्र का दौरा करेंगे.

BJP सांसद सनी देओल को चुनाव आयोग का नोटिस, जानें क्या है मामला...

उन्होंने कहा, ‘अब वह संसद सत्र के अवसान के बाद गुरदासपुर आयेंगे.' इस बीच, पंजाब के कैबिनेट मंत्री सुखजिंदर सिंह रंधावा ने प्रतिनिधि की नियुक्ति पर देओल को आड़े हाथों लेते हुए इसे निर्वाचन क्षेत्र के मतदाताओं के साथ धोखा करार दिया. गुरदासपुर लोकसभा क्षेत्र के तहत आने वाले डेरा बाबा नानक विधानसभा क्षेत्र के विधायक रंधावा ने कहा, ‘सनी देओल ने प्रतिनिधि की नियुक्ति कर गुरदासपुर की जनता को धोखा दिया है. एक सांसद कैसे अपना प्रतिनिधि नियुक्त कर सकता है. मतदाताओं ने सनी देओल को अपना सांसद चुना है, न कि उनके प्रतिनिधि को.'

(इनपुट- भाषा)

जब लोकसभा में शपथ के दौरान BJP सांसद सनी देओल की लड़खड़ाई ज़बान, देखें- VIDEO

Video: गुरुदासपुर से बीजेपी के उम्मीदवार सनी देओल बोले- मैं देश की सेवा करने आया हूं

Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com