यह ख़बर 18 दिसंबर, 2014 को प्रकाशित हुई थी

यौन उत्पीड़न मामला : ग्वालियर की महिला जज को सुप्रीम कोर्ट से मिली राहत

नई दिल्ली:

ग्वालियर की पूर्व महिला जज को सुप्रीम कोर्ट से राहत मिली है। पूर्व महिला जज ने मध्य प्रदेश हाईकोर्ट के एक जज पर यौन उत्पीड़न का आरोप लगाया था, जिसकी जांच के लिए मध्य प्रदेश हाईकोर्ट के चीफ जस्टिस ने दो जजों की कमेटी बनाई थी, जिसके खिलाफ महिला जज ने सुप्रीम कोर्ट में अपील की थी।

सुप्रीम कोर्ट ने जजों की कमेटी को अवैध ठहराया है। कोर्ट ने कहा कि जांच कमेटी बनाने का अधिकार चीफ जस्टिस ऑफ इंडिया को है। साथ ही कोर्ट ने हाईकोर्ट के चीफ जस्टिस पर सवाल उठाते हुए कहा कि उन्हें जांच की नई कमेटी से दूर रखा जाए।

Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com

सुप्रीम कोर्ट पुरुष जज पर लगे आरोपों को भी सार्वजनिक करने को भी कहा है और आरोपी जज को प्रशासनिक जांच से हटाने का आदेश दिया है।