यह ख़बर 17 मार्च, 2013 को प्रकाशित हुई थी

गुजरात में स्वाइन फ्लू से अब तक 118 लोगों की मौत

खास बातें

  • गुजरात के विभिन्न शहरों में स्वाइन फ्लू से आज और सात लोगों की मौत होने के साथ ही राज्य में इस बीमारी से मरने वालों की संख्या 118 तक पहुंच गई है।
अहमदाबाद:

गुजरात के विभिन्न शहरों में स्वाइन फ्लू से आज और सात लोगों की मौत होने के साथ ही राज्य में इस बीमारी से मरने वालों की संख्या 118 तक पहुंच गई है।

राज्य के नोडल अधिकारी दिनकर रावल ने कहा, राज्य में 633 लोग स्वाइन फ्लू (एच1एन1) से संक्रमित हुए हैं, उनमें से 371 का इलाज हो चुका है। 88 लोगों का सरकारी अस्पताल में तथा 56 लोगों का निजी अस्पतालों में इलाज चल रहा है। रावल ने बताया कि इस बीमारी ने आज राजकोट और भावनगर जिलों में क्रमश: दो लोगों की, जबकि बांसकांठा, भुज और जामनगर जिलों में एक-एक व्यक्ति की जान ले ली।

Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com