कश्मीर के बारामूला में हिज्बुल मुजाहिदीन के भर्ती मॉड्यूल का भंडाफोड़

गिरफ्तार लोगों में से एक अब्दुल राशिद बट मई में पाकिस्तान गया था. वहां उसने पाकिस्तान के कब्जे वाले कश्मीर में हिज्बुल संचालित खालिद बिन वालिद शिविर में प्रशिक्षण लिया था.

कश्मीर के बारामूला में हिज्बुल मुजाहिदीन के भर्ती मॉड्यूल का भंडाफोड़

छापेमारी के दौरान तीन लोग गिरफ्तार किए गए.(प्रतीकात्मक फोटो)

खास बातें

  • मॉड्यूल का नेतृत्व हंदवाड़ा निवासी हिज्बुल कमांडर परवेज कर रहा था
  • पुलिस छापेमारी में तीन लोगों को गिरफ्तार किया गया
  • गिरफ्तार लोगों के कब्जे से हथियार, गोला-बारूद बरामद किया गया
श्रीनगर:

जम्मू कश्मीर के बारामूला जिले में हिज्बुल मुजाहिदीन के भर्ती मॉड्यूल का भंडाफोड़ हुआ है. पुलिस अधिकारी ने रविवार को बताया, मॉड्यूल का नेतृत्व कुपवाड़ा जिले का हंदवाड़ा निवासी हिज्बुल कमांडर परवेज वानी कर रहा था. उन्होंने बताया, 'शनिवार को की गई छापेमारी के दौरान तीन लोग गिरफ्तार किए गए. इस मॉड्यूल की योजना कुछ लड़ाकों को पाकिस्तान भेजने और वहां के आतंकवादी शिविरों में प्रशिक्षण दिलाने की थी' 

पुलिस के अनुसार, गिरफ्तार लोगों में से एक अब्दुल राशिद बट मई में पाकिस्तान गया था. वहां उसने पाकिस्तान के कब्जे वाले कश्मीर में हिज्बुल संचालित खालिद बिन वालिद शिविर में प्रशिक्षण लिया था. पुलिस ने बताया, उसे एक अलगाववादी संगठन की अनुशंसा पर नई दिल्ली स्थित पाकिस्तानी उच्चायोग से वीजा मिला था गिरफ्तार व्यक्तियों के कब्जे से हथियार, गोला-बारूद और एक लाख रुपये नकद बरामद किए गए हैं.
 

(हेडलाइन के अलावा, इस खबर को एनडीटीवी टीम ने संपादित नहीं किया है, यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)


Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com