यह ख़बर 11 अगस्त, 2012 को प्रकाशित हुई थी

हामिद अंसारी ने ली 14वें उप राष्ट्रपति के रूप में शपथ

खास बातें

  • राष्ट्रपति प्रणब मुखर्जी ने एक भव्य समारोह में हामिद अंसारी को उप राष्ट्रपति पद की शपथ दिलाई। सर्वपल्ली राधाकृष्णन के बाद अंसारी ऐसी शख्सियत हैं, जो इस पद के लिए दूसरी बार लगातार चुने गए हैं।
नई दिल्ली:

राष्ट्रपति प्रणब मुखर्जी ने शनिवार को राष्ट्रपति भवन में आयोजित एक भव्य समारोह में हामिद अंसारी को उप राष्ट्रपति पद की शपथ दिलाई। वह लगातार दूसरी बार उप राष्ट्रपति बने हैं। 75 साल के अंसारी ने राजग उम्मीदवार जसवंत सिंह को हराया था। अंसारी को 728 वैध मतों में से 490 मत मिले थे, जबकि जसवंत सिंह के खाते में 238 मत आए थे।

अंसारी को 2007 के मुकाबले इस बार के उप राष्ट्रपति चुनाव में अधिक मत मिले। उनके पास कांग्रेस और इसके एनसीपी, डीएमके तथा नेशनल कॉन्फ्रेंस सहित यूपीए सहयोगियों का समर्थन था। सर्वपल्ली राधाकृष्णन के बाद अंसारी एकमात्र ऐसी शख्सियत हैं, जो इस पद के लिए दूसरी बार लगातार चुने गए हैं।

Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com