फ्रीवे एक्सीडेंट की आरोपी जान्हवी गडकर का ड्राइविंग लाइसेंस हमेशा के लिए रद्द

फ्रीवे एक्सीडेंट की आरोपी जान्हवी गडकर का ड्राइविंग लाइसेंस हमेशा के लिए रद्द

प्रतीकात्‍मक तस्‍वीर

मुंबई:

फ्रीवे एक्सीडेंट की आरोपी वकील जान्हवी गडकर का ड्राइविंग लाइसेंस हमेशा के लिए रद्द कर दिया गया है। आरटीओ ने जान्हवी गडकर को अपना ड्राइविंग लाइसेंस जमा करने का आदेश दिया है। जान्हवी गडकर पर शराब पीकर तेज रफ़्तार से गाड़ी चलाने और सामने से आ रही टैक्सी को टक्कर मारने का आरोप है। 9 जून 2015 को हुई उस सड़क दुर्घटना में टैक्सी में बैठे 2 लोगों की मौत हो गई थी और 3 जख्मी हुए थे।

पुलिस ने जान्हवी को मौके से ही गिरफ्तार किया था। जांच में जाह्नवी के खून में शराब की मात्रा तय सीमा से कई गुना अधिक पाई गई थी। वडाला आरटीओ ने जान्हवी को नोटिस देकर पूछा था कि क्यों नहीं उनका ड्राइविंग लाइसेंस रद्द कर दिया जाये? तब जान्हवी के तरफ से उनपर लगे आरोपों से इनकार किया गया।

Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com

जान्हवी के जवाब से असंतुष्ट आरटीओ ने आखिरकार ये कहकर ड्राइविंग लाइसेंस रद्द कर दिया कि उनकी ड्राइविंग से दूसरों की जान को खतरा साबित हो सकता है। हालांकि आदेश में ये भी लिखा गया है कि गडकर चाहे तो 30 दिन के भीतर इस आदेश को अपीलीय अधिकारी के पास चुनौती दे सकती हैं।