
2019 Haryana Vidhan Sabha Results: भाजपा और कांग्रेस में कड़ी टक्कर.
Haryana Election Results 2019 Today: हरियाणा विधानसभा चुनाव में BJP ने 'अबकी बार 75 पार' नारा दिया था, लेकिन पार्टी उम्मीदों के मुताबिक प्रदर्शन करने में नाकाम नजर आ रही है. रुझानों में हरियाणा में बीजेपी 40 सीटों पर बढ़त बनाए हुए है, वहीं, कांग्रेस भी 30 सीटों पर आगे है. चुनाव आयोग के अनुसार हरियाणा में अभी तक 63 सीटों के नतीजे आ चुके हैं. इनमें बीजेपी 26 सीटों पर जीत हासिल कर चुकी है और 14 पर आगे चल रही है. उधर, कांग्रेस के खाते में 20 सीटें आईं हैं और 11 पर वह बढ़त बनाए हुए है. वहीं, हरियाणा में दुष्यंत चौटाला की पार्टी जेजेपी (JJP) यहां किंगमेकर के रूप में उभरकर सामने आई है. जेजेपी को 10 सीटें मिली हैं. इस बीच पूर्व मुख्यमंत्री भूपेंद्र सिंह हुड्डा (BS Hooda) ने NDTV से बात करते हुए कहा कि थोड़ा और समय मिलता तो पूर्ण बहुमत भी मिल जाता. सूत्रों के मुताबिक भाजपा अध्यक्ष अमित शाह ने उन्हें फटकार लगाई है. चुनाव में अच्छा प्रदर्शन नहीं करने पर जिम्मेदारी लेते हुए बराला ने अध्यक्ष पद से इस्तीफा दे दिया है. 2014 के विधानसभा चुनाव में हरियाणा में 47 सीटें जीतकर पार्टी ने अपने दम पर सरकार बनाई थी. भाजपा ने वह विधानसभा चुनाव प्रधानमंत्री मोदी के चेहरे पर लड़ा था. नतीजे घोषित होने के बाद पार्टी ने राज्य में गैर जाट मनोहर लाल खट्टर को मुख्यमंत्री बनाकर सबको चौंका दिया था. मगर इस बार पार्टी ने हरियाणा में खट्टर के चेहरे को ही आगे कर चुनाव लड़ा है.
Haryana Assembly Election Results 2019 live updates:
मैं भरोसा दिलाता हूं कि हर किसी को सम्मान और सम्मानजनक स्थान दिया जाएगा- हरियाणा के पूर्व CM भूपेंद्र सिंह हूड्डा
Former Haryana CM BS Hooda in Rohtak: I assure that each one will be respected and given a respectable position. https://t.co/yFPskt9rxv
- ANI (@ANI) October 24, 2019
हरियाणा के पूर्व CM भूपेंद्र सिंह हूड्डा: अब समय आ गया है कि कांग्रेस, जेजेपी, इनेलो और निर्दलीय उम्मीदवार साथ में आकर एक मजबूत सरकार बनाएं.
#WATCH Former Haryana CM BS Hooda in Rohtak: The time has come for Congress, JJP, INLD, and independent candidates to come together to form a strong government. #HaryanaAssemblyElectionspic.twitter.com/r255Dsju5H
- ANI (@ANI) October 24, 2019
अम्बाला सिटी सीट से भाजपा के असीम गोयल आगे बने हुए हैं.
कैथल विधानसभा सीट से कांग्रेस के रणदीप सिंह सुरजेवाला आगे चल रहे हैं.
पंचकूला सीट से भाजपा के ज्ञान चंद गुप्ता आगे हैं.
करनाल विधानसभा सीट से हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर आगे हैं.
आदमपुर सीट से कांग्रेस के कुलदीप बिश्नोई आगे हैं, वहीं टिक-टॉक स्टार सोनाली फोगाट पीछे हैं.
नारनौंद सीट से जेजेपी के राम कुमार गौतम आगे बने हुए हैं.
चरखी दादरी विधानसभा सीट से भाजपा की उम्मीदवार बबीता फोगाट आगे हैं.
गढ़ी सांपला-किलोई सीट से कांग्रेस उम्मीदवार और हरियाणा के पूर्व सीएम भूपिंदर सिंह हुड्डा आगे चल रहे हैं.
झज्जर सीट से कांग्रेस उम्मीदवार गीता भुक्कल आगे बनी हुई हैं.
#ResultsWithNDTV | हरियाणा विधानसभा चुनाव परिणाम: कैथल सीट से कांग्रेस के रणदीप सुरजेवाला पीछे #AssemblyElections2019 #HaryanaAssemblyPolls2019
#ResultsWithNDTV | हरियाणा विधानसभा चुनाव परिणाम: कैथल सीट से कांग्रेस के रणदीप सुरजेवाला पीछे #AssemblyElections2019#HaryanaAssemblyPolls2019pic.twitter.com/2eT1bww3G4
- NDTVIndia (@ndtvindia) October 24, 2019
- बीजेपी उम्मीदवार और टिकटॉक स्टार सोनाली फोगाट आदमपुर सीट से पीछे, कांग्रेस के कुलदीप बिश्नोई आगे
- पंचकूला विधानसभा सीट से कांग्रेस के चंद्र मोहन पीछे, कैथल में रणदीप सिंह सुरजेवाला आगे
न बीजेपी, न कांग्रेस 40 पार करेगी, सत्ता की चाबी जेजेपी (जननायक जनता पार्टी) के हाथ में होगी: दुष्यंत चौटाला#ResultsWithNDTV#AssemblyElections2019#HaryanaAssemblyPolls2019pic.twitter.com/U1xJqgQb2g
- NDTVIndia (@ndtvindia) October 24, 2019
- हरियाणा में वोटों की गिनती आठ बजे शुरू होगे. जींद के एक मतगणना केंद्र के बाहर की तस्वीरें.
Counting of votes for #HaryanaAssemblyPolls to begin at 8am; Visuals from outside a counting centre in Jind. pic.twitter.com/V8MG2IHCeX
- ANI (@ANI) October 24, 2019
Wrestler Babita Phogat, BJP's candidate for Dadri assembly constituency: People have given me love and support, that is my strength, & what keeps me going. I have faith in public and myself, people will give blessings to their daughter. #HaryanaAssemblyPollspic.twitter.com/y3DMGvJGbD
- ANI (@ANI) October 24, 2019