कुंडली-मानेसर-पलवल के विकास के लिए हरियाणा सरकार बना रही है प्राधिकरण की योजना

तरक्की करने और बेरोजगारों को नौकरी देने के लिए हरियाणा सरकार कुंडली-मानेसर-पलवल (केएमपी) एक्सप्रेसवे पर उद्योगों के विकास के लिए एक प्राधिकरण तैयार करने की योजना बना रही है.

कुंडली-मानेसर-पलवल के विकास के लिए हरियाणा सरकार बना रही है प्राधिकरण की योजना

गुड़गांव:

तरक्की करने और बेरोजगारों को नौकरी देने के लिए हरियाणा सरकार कुंडली-मानेसर-पलवल (केएमपी) एक्सप्रेसवे पर उद्योगों के विकास के लिए एक प्राधिकरण तैयार करने की योजना बना रही है. हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर ने जिले के पटौदी में 100 करोड़ रुपये की योजना के उद्घाटन के मौके पर लोगों को संबोधित करते हुए कहा कि डेवलपर्स से संबंधित मुद्दों को सुलझाने के लिए रियल एस्टेट रेगुलेटरी अथॉरिटी (आरईआरए) बनाया जा रहा है.

यह भी पढ़ें: पराली जलाने के मुद्दे पर केजरीवाल Vs खट्टर : हरियाणा सरकार ने कहा, आप पॉलिटिक्स न करें...

उन्होंने कहा कि एक प्राधिकरण गुड़गांव के लिए होगा और अन्य बाकी जिलों के लिए बनेगा.

VIDEO: अरविंद केजरीवाल की चिट्ठी का खट्टर ने दिया जवाब


(इस खबर को एनडीटीवी टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)


Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com