हरियाणा में स्थानीय युवाओं के लिए प्राइवेट सेक्टर की नौकरियों में 75 फीसदी का आरक्षण: दुष्यंत चौटाला

हरियाणा के राज्‍यपाल सत्यदेव नायारण आर्या ने मंगलवार को 75 प्रतिशत रोजगार बिल को मंजूरी दे दी. उपमुख्यमंत्री दुष्यंत चौटाला ने य़ह जानकारी दी.

हरियाणा में स्थानीय युवाओं के लिए प्राइवेट सेक्टर की नौकरियों में 75 फीसदी का आरक्षण: दुष्यंत चौटाला

हरियाणा: राज्‍यपाल ने निजी नौकरियों में 75% स्‍थानीय युवाओं के आरक्षण बिल को दी मंजूरी

नई दिल्ली:

हरियाणा के राज्‍यपाल सत्यदेव नायारण आर्या ने मंगलवार को 75 प्रतिशत रोजगार बिल को मंजूरी दे दी. उपमुख्यमंत्री दुष्यंत चौटाला ने य़ह जानकारी दी. उन्होंने कहा कि प्रदेश के युवाओं के लिए आज खुशी का दिन है. इस बिल की मंजूरी के बाद अब प्रदेश के युवाओं को निजी नौकरियों में 75 प्रतिशत आरक्षण का अधिकार मिलेगा. उन्होंने कहा कि हर कंपनी, सोसाइटी, ट्रस्ट में हरियाणा के युवाओं को 75 फीसदी का आरक्षण मिलेगा.

हरियाणा के लोगों को राज्य की 75% निजी नौकरियों में आरक्षण देने वाला विधेयक हरियाणा विधानसभा में पिछले साल नवंबर माह में पारित हुआ था. उस समय राज्‍य के डिप्‍टी सीएम दुष्‍यंत चौटाला ने कहा था कि हम उम्मीद करते हैं कि राज्‍यपाल भी जल्‍द इस पर स्वीकृति दे देंगे और हरियाणा में आने वाले समय में जितना भी रोज़गार आएगा, उसके अंदर हम हमारे युवाओं को तीन चौथाई रिजर्वेशन दे पाएंगे.  

Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com