हरियाणा के स्‍कूल में कराना है एडमिशन तो देनी होगी बैंक अकांउट और आरक्षण की जानकारी

हरियाणा में बच्चों के स्कूल में दाखिले (एडमिशन) के वक्त सरकार की ओर से जो जानकारियां मांगी जा रही है उससे अभिभावक और बच्चे परेशान हैं.

हरियाणा के स्‍कूल में कराना है एडमिशन तो देनी होगी बैंक अकांउट और आरक्षण की जानकारी

हरियाणा के स्‍कूल में एडमिशन फॉर्म में मांगी गई अजीबोगरीब जानकारी

खास बातें

  • बच्चों को अपना, अपने माता-पिता का नाम जो आधार कार्ड पर है वो बताना है
  • बच्चों के बैंक अकाउंट की जानकारी मांगी गई है
  • उनसे पूछा गया है कि उनके अभिभावक गंदगी से जुड़े काम में तो नहीं हैं
नई दिल्ली:

हरियाणा में बच्चों के स्कूल में दाखिले (एडमिशन) के वक्त सरकार की ओर से जो जानकारियां मांगी जा रही है उससे अभिभावक और बच्चे परेशान हैं. बच्चों को अपना, अपने माता-पिता का नाम जो आधार कार्ड पर है वो बताना है, साथ ही उनका आधार कार्ड नंबर डालना है. 
 

haryana school admission forms


इतना ही नहीं बच्चों के बैंक अकाउंट की जानकारी मांगी गई है. वहीं उनसे पूछा गया है कि उनके अभिभावक गंदगी से जुड़े काम में तो नहीं हैं. आरक्षण को लेकर भी जानकारी मांगी गई है. 

haryana school admission forms
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com


इन जानकारियों को मांगने से अभिभावक के साथ ही बच्चे भी परेशान हैं. ये जानकारियों स्कूल मैनेजमेंट इंफॉरमेशन सिस्टम के तहत मांगी जा रही है.