हौज खास इलाके में लगी आग, एक शख्‍स की मौत, फ्रांसीसी महिला घायल

हौज खास इलाके में लगी आग, एक शख्‍स की मौत, फ्रांसीसी महिला घायल

खास बातें

  • हौज खास विलेज में एक इमारत की पहली मंजिल पर सुबह आग लगी.
  • घटना में फ्रांस की अनक्लोरा (23 वर्ष) घायल हुईं.
  • सफदरजंग अस्‍पताल में घायल गौरव को मृत घोषित कर दिया गया.
नई दिल्‍ली:

दक्षिण दिल्ली के हौज खास इलाके में आज तड़के आग लगने के कारण एक 37 वर्षीय व्यक्ति की मौत हो गई, जबकि एक फ्रांसीसी महिला घायल हो गई.

पुलिस ने बताया कि हौज खास विलेज में एक इमारत की पहली मंजिल पर सुबह करीब पांच बजकर 45 मिनट पर आग लगने की खबर मिली.

अतिरिक्त पुलिस उपायुक्त (दक्षिण) नुपूर प्रसाद ने बताया, 'इस घटना में फ्रांस की अनक्लोरा (23 वर्ष) और गौरव तनेजा (37 वर्ष) घायल हो गए थे. दोनों घायलों को सफदरजंग अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां गौरव को मृत घोषित कर दिया गया'. अनक्लोरा अर्ध बेहोशी की हालत में है और उनका अस्पताल में इलाज चल रहा है.

सुबह सात बजकर 20 मिनट पर आग पर पूरी तरह काबू पा लिया गया.

(हेडलाइन के अलावा, इस खबर को एनडीटीवी टीम ने संपादित नहीं किया है, यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)


Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com