देश के चुनिंदा अखबारों में 20 दिसंबर, 2016 की सुर्खियों और प्रमुख खबरों पर एक नज़र

देश के चुनिंदा अखबारों में 20 दिसंबर, 2016 की सुर्खियों और प्रमुख खबरों पर एक नज़र

नई दिल्ली:

500 रुपए और 1000 रुपए के पुराने नोटों को बैंक में जमा करवाने को लेकर वित्त मंत्रालय की ओर से नए आदेश को प्रमुखता से छापा है. नए नियम के मुताबिक कि 30 दिसंबर 2016 तक 5000 रुपए से अधिक की रकम एक खाते में एक ही बार जमा करवाया जा सकेगा.  वहीं. वित्त मंत्रालय की ओर से साफ कर दिया गया है कि प्रधानमंत्री गरीब कल्याण योजना के तहत धन जमा करवाने की कोई सीमा नहीं होगी. इसके अलावा करुण नायर के चेन्नई टेस्ट में लगाए गए तिहरे शतक को भी बॉक्स में जगह दी है.
 

Click to Play

वहीं, प्रमुख समाचार पत्र दैनिक भास्कर करुण नायर के तिहरे शतक को लीड बनाया है. हालांकि, सरकार द्वारा 500 के पुराने नोट जमा करने के लिए जो नया नियम जारी किया है, उसे बॉक्स में जगह दी है.
 
Click to Play

 इंडियन मुजाहिदीन के सह-संस्थापक यासीन भटकल और चार अन्य को साल 2013 में हैदराबाद के दिलसुखनगर में हुए दोहरे बम धमाके के मामले में मौत की सजा सुनाई गई है. इस खबर को दैनिक जागरण ने लीड समाचार के तौर पर प्रकाशित किया है.
Click to Play

उधर, जनसत्ता ने 5000 रुपये को जमा करने के संबंध में आए नए नियम को प्रमुख खबर के तौर पर प्रकाशित किया है.साथ ही करुण नायर की खबर को बॉक्स में जगह दी है.
Click to Play

Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com