यह ख़बर 11 जुलाई, 2012 को प्रकाशित हुई थी

पहले चोरी, फिर सीनाजोरी : स्वास्थ्य अधिकारियों के गुर्गों ने तोड़े कैमरे

खास बातें

  • बुंलन्दशहर में स्वास्थ्य मानकों की धज्जियां उड़ाने वाले अफसरों और पोल खोलने वाले मीडिया को अब स्वास्थ्य विभाग के अफसरों और उनके गुर्गों के गुस्से का शिकार होने पड़ रहा है।
बुलंदशहर:

बुंलन्दशहर में स्वास्थ्य मानकों की धज्जियां उड़ाने वाले अफसरों और पोल खोलने वाले मीडिया को अब स्वास्थ्य विभाग के अफसरों और उनके गुर्गों के गुस्से का शिकार होने पड़ रहा है।

बुधवार को कुछ पत्रकार जब डीजी परिवार कल्याण में स्वीपरों और वार्डबॉय द्वारा इलाज करने के मामले को देखने पहुंचे तो अपनी पोल खुलने से गुस्साए अस्पतालकर्मियों ने डंडे लेकर मीडिया पर ही हमला बोल दिया।

सीएमओ आफिस के अंन्दर जब पत्रकार डीजी चिरंजीलाल से बात कर रहे थे। तभी सीएमओ और सीएमएस के आफिस में डंडे लेकर घुसे अस्पतालकर्मियों ने मीडिया पर हमला कर दिया। इस हमले में तीन पत्रकारों को चोटें आईं जबकि एक पत्रकार का कैमरा छीन लिया गया।

Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com

एक अन्य पत्रकार का कैमरा हमले में क्षतिग्रस्त हो गया है। पुलिस मौके पर पहुंच गई है।