सुप्रीम कोर्ट से आज नहीं मिली राहत तो पी चिदंबरम को जाना पड़ सकता है जेल, 15 दिनों से CBI की हिरासत में

P Chidambaram Case: कांग्रेस के वरिष्ठ नेता पी चिदंबरम के लिए बृहस्पतिवार का दिन काफी महत्वपूर्ण होगा और उच्चतम न्यायालय में उनके भविष्य का फैसला होगा जो दिल्ली उच्च न्यायालय के एक फैसले को चुनौती देने वाली उनकी याचिका पर फैसला सुनाने वाला है.

सुप्रीम कोर्ट से आज नहीं मिली राहत तो पी चिदंबरम को जाना पड़ सकता है जेल, 15 दिनों से CBI की हिरासत में

P Chidambaram hearing: पी चिदंबरम पर सुप्रीम कोर्ट में सुनवाई आज (फाइल फोटो)

खास बातें

  • चिदंबरम के लिए बृहस्पतिवार अहम
  • सुप्रीम कोर्ट में होगी सुनवाई
  • 15 दिनों से सीबीआई हिरासत में पी चिदंबरम
नई दिल्ली:

कांग्रेस के वरिष्ठ नेता पी चिदंबरम (P Chidambaram) के लिए बृहस्पतिवार का दिन काफी महत्वपूर्ण होगा और उच्चतम न्यायालय में उनके भविष्य का फैसला होगा जो दिल्ली उच्च न्यायालय के एक फैसले को चुनौती देने वाली उनकी याचिका पर फैसला सुनाने वाला है. उच्च न्यायालय ने प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) द्वारा दर्ज आईएनएक्स मीडिया धनशोधन मामले में उन्हें अग्रिम जमानत देने से इनकार कर दिया था. उच्चतम न्यायालय उनकी उस याचिका पर भी आदेश जारी कर सकता है जिसमें उन्होंने अपने खिलाफ जारी गैर-जमानती वारंट को चुनौती दी है.

GDP दर में गिरावट को लेकर पी चिदंबरम का मोदी सरकार पर निशाना, 5% का इशारा किया और फिर CBI...

इसके अलावा सीबीआई द्वारा दर्ज भ्रष्टाचार मामले में हिरासत में पूछताछ के लिए निचली अदालत द्वारा जारी रिमांड आदेश को भी चुनौती दी गयी है. चिदंबरम (P Chidambaram) की सीबीआई हिरासत गुरुवार को समाप्त होने वाली है. उन्हें 21 अगस्त की रात को गिरफ्तार किया गया था. विशेष अदालत के आदेश पर वह 15 दिनों से सीबीआई हिरासत में हैं.

ED ने हिरासत में पूछताछ की मांग की, चिदंबरम ने कहा-आजादी का हनन नहीं हो सकता

निचली अदालत भी उनकी किस्मत का फैसला करेगी जिसने एयरसेल-मैक्सिस सौदा घोटाले में सीबीआई और ईडी द्वारा दर्ज मामलों में अग्रिम जमानत याचिकाओं पर अपना आदेश सुरक्षित रख लिया था. उच्चतम न्यायालय में न्यायमूर्ति आर भानुमति और न्यायमूर्ति ए एस बोपन्ना की पीठ ने ईडी मामले में चिदंबरम (P Chidambaram) की याचिका पर 29 अगस्त को अपना आदेश सुरक्षित रख लिया था.

Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com

Video: चिदंबरम के समर्थन में कांग्रेस की प्रेस कॉन्फ्रेंस



(इस खबर को एनडीटीवी टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)