टेलिविजन रेटिंग घोटाले के मामले में याचिका पर आज सुनवाई

रिपब्लिक टीवी की याचिका पर सुप्रीम कोर्ट की तीन जजों की बेंच सुनवाई करेगी, रिपब्लिक के अफसरों को जारी समन को चुनौती दी गई

टेलिविजन रेटिंग घोटाले के मामले में याचिका पर आज सुनवाई

सुप्रीम कोर्ट.

नई दिल्ली:

टीआरपी घोटाला मामले में रिपब्लिक टीवी की याचिका पर सुप्रीम कोर्ट गुरुवार को सुनवाई करेगा. तीन जजों की बेंच मामले की सुनवाई करेगी. जस्टिस डीवाई चंद्रचूड, जस्टिस इंदू मल्होत्रा और जस्टिस इंदिरा बनर्जी की बेंच सुनवाई करेगी. 

यह याचिका ARG आउटलायर मीडिया प्राइवेट लिमिटेड और रिपब्लिक टीवी के एडिटर इन चीफ अर्नब गोस्वामी ने दाखिल की है. याचिका में टीआरपी घोटाले में रिपब्लिक के अफसरों को जारी समन को चुनौती दी गई है. 

Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com

याचिका में महाराष्ट्र सरकार के अलावा, मुंबई पुलिस कमिश्नर परमबीर सिंह, कांदीवली थाने के एसएचओ, मुंबई क्राइम ब्रांच, हंसा रिसर्च ग्रुप और भारत सरकार को पक्षकार बनाया गया है.