तटीय तमिलनाडु में बारिश से जनजीवन प्रभावित, भारी बारिश की चेतावनी

तटीय तमिलनाडु में बारिश से जनजीवन प्रभावित, भारी बारिश की चेतावनी

तमिलनाडु बारिश और बाढ़ की फाइल फोटो

तुतीकोरिन:

तमिलनाडु के तटीय जिलों रामनाथपुरम और तुतीकोरिन में सोमवार को भारी बारिश से जनजीवन प्रभावित हुआ। मौसम विभाग ने अपने पूर्वानुमान में आने वाले दिनों में और बारिश होने की बात कही है।

दक्षिणी तमिलनाडु में उत्तर-पूर्व मानसून के सक्रिय रहने से सोमवार सुबह से ही भारी बारिश हुई, जिससे कई निचले इलाकों में पानी भर गया। मौसम विज्ञान विभाग के अनुसार रामेश्वर में पिछले 24 घंटों में सात सेमी बारिश दर्ज की गई है।

मौसम विभाग ने अपने पूर्वानुमान में कहा है कि अगले कुछ दिनों में तटीय जिलों खासकर तुतीकोरिन और रामनाथपुरम में भारी बारिश हो सकती है।

Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com

अलर्ट को देखते हुए राज्य सरकार ने जिला प्रशासन को एहतियाती उपाय करने के निर्देश दिए हैं। अधिकारियों ने बताया कि प्रतिकूल मौसम के कारण मछुआरे सोमवार को तीसरे दिन भी समुद्र में नहीं गए।