तमिलनाडु में भारी बारिश : 114 राहत शिविरों में दस हजार से ज्यादा लोगों ने शरण ली

राज्य में 27 अक्तूबर से तीन नवंबर के बीच 174 मिलिमीटर वर्षा, लगातार हो रही बारिश ने जनजीवन को पूरी तरह अस्त-व्यस्त कर दिया

तमिलनाडु में भारी बारिश : 114 राहत शिविरों में दस हजार से ज्यादा लोगों ने शरण ली

तमिलनाडु में भारी बारिश हो रही है जिससे जनजीवन प्रभावित है.

चेन्नई:

भारी बारिश से प्रभावित चेन्नई, कांचीपुरम, तिरुवल्लूर और नागपत्तनम जिले के 10 हजार से ज्यादा लोगों ने 100 से ज्यादा राहत शिविरों में शरण ली है. यह जानकारी शनिवार को तमिलनाडु सरकार ने दी.

सरकार की ओर से बताया गया कि राज्य में 27 अक्तूबर से तीन नवंबर के बीच 174 मिलिमीटर वर्षा मापी गई है. बयान में बताया गया कि निचले इलाकों के 10,640 से ज्यादा निवासियों ने चेन्नई, कांचीपुरम, तिरुवल्लूर और नागापत्तनम के 114 राहत केंद्रों में शरण ली है.

VIDEO : बारिश ने बिगाड़े हालात

लगातार हो रही बारिश ने जनजीवन को पूरी तरह अस्त-व्यस्त कर दिया है. बताया गया कि विशेष बचाव और राहत दलों का गठन किया गया है और बांधों और तालाबों का निरीक्षण किया जा रहा है.
(इनपुट भाषा से)


Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com