यह ख़बर 19 जून, 2013 को प्रकाशित हुई थी

उफान पर यमुना, दिल्ली के निचले इलाकों में घुसा पानी

खास बातें

  • यमुना का जलस्तर 206.40 सेंटीमीटर के निशान को छू गया है, जिसकी वजह से पानी कश्मीरी गेट और मॉनेस्ट्री के कुछ इलाकों में घुस गया है।
नई दिल्ली:

दिल्ली में यमुना खतरे के निशान से ऊपर बह रही है। हरियाणा के हथिनी कुंड बैराज से लगातार छोड़े जा रहे पानी ने अब अपना असर दिखाना शुरू कर दिया है।

यमुना का जलस्तर 206.40 सेंटीमीटर के निशान को छू गया है, जिसकी वजह से पानी कश्मीरी गेट और मॉनेस्ट्री के कुछ इलाकों में घुस गया है। रिंग रोड के कुछ हिस्सों तक भी पानी पहुंच गया है और यहां पर कुछ गाड़ियां पानी में आधी डूबी नजर आ रही हैं।

Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com

इससे पहले मंगलवार को खतरे को देखते हुए दिल्ली सरकार ने लोहे के पुल को बंद कर दिया था। इसके साथ ही लगातार बढ़ रहे पानी को देखते हुए निचले इलाकों में रहने वाले लोगों को वहां से हटाने का काम भी जारी है।