ड्रग्स मामले में जया बच्चन के समर्थन में आईं हेमा मालिनी, कहा- इस तरह मज़ाक उड़ाएंगे, तो मैं बर्दाश्त नहीं कर सकती

जया बच्चन ने राज्यसभा में बीजेपी सांसद के बयान को लेकर कहा था, "कुछ लोगों की वजह से, आप पूरी इंडस्ट्री की छवि खराब नहीं कर सकते हैं.'

ड्रग्स मामले में जया बच्चन के समर्थन में आईं हेमा मालिनी, कहा- इस तरह मज़ाक उड़ाएंगे, तो मैं बर्दाश्त नहीं कर सकती

बॉलीवुड अभिनेत्री और भाजपा सांसद हेमा मालिनी.

नई दिल्ली:

बॉलीवुड अभिनेत्री और भाजपा सांसद हेमा मालिनी (Hema Malini) ने कहा कि बॉलीवुड का सम्मान हमेशा ऊंचा रहेगा और कोई भी ड्रग्स या नेपोटिज्म का आरोप लगाकर नीचे नहीं गिरा सकता. उन्होंने फिल्म इंडस्ट्री का बचाव करते हुए कहा, 'मुझे नाम, सम्मान, प्रसिद्धि सभी इसी इंडस्ट्री से मिला है.' ऐसे आरोप लगना वास्तव में दुखद हैं. बॉलीवुड अभिनेत्री जया बच्चन ने फिल्म इंडस्ट्री में ड्रग्स के आरोपों को फिल्म इंडस्ट्री को बदनाम करने की कोशिश कहा था. समाजवार्टी पार्टी की सांसद और दिग्गज अभिनेत्री जया बच्चन (Jaya Bachchan) ने एक्टर-राजनेता रवि किशन (Ravi Kishan) के सोमवार को संसद में दिए बयान पर निशाना साधा. जया बच्चन ने कहा था कि "सोशल मीडिया पर फिल्म इंडस्ट्री को बदनाम किया जा रहा है". इससे पहले, सोमवार को गोरखपुर से बीजेपी सांसद रवि किशन ने कहा था कि ड्रग्स की लत (Drug Addiction) का शिकार बॉलीवुड भी है. बता दें कि सुशांत सिंह राजपूत मामले (Sushant Singh Rajput Case) की जांच में ड्रग्स का एंगल सामने आने के बाद बॉलीवुड में ड्रग्स की चर्चा तेज हो गई है.

जया बच्चन ने राज्यसभा में बीजेपी सांसद के बयान को लेकर कहा, "कुछ लोगों की वजह से, आप पूरी इंडस्ट्री की छवि खराब नहीं कर सकते हैं. मुझे कल बहुत बुरा लगा जब लोकसभा के एक सदस्य, जो खुद इंडस्ट्री से ताल्लुक रखते हैं, ने फिल्म इंडस्ट्री के बारे में खराब बोला. जिस थाली में खाते हैं उसी में छेद करते हैं." 

फिल्म इंडस्ट्री को बुरा-भला कह रहे कुछ लोग, हमारी संस्कृति को कर रहे बदनाम: संजय राउत

राजनीति में जया बच्चन की प्रतिद्वंद्वी हेमा मालिनी ने उनका समर्थन किया है. हेमा मालिनी ने एनडीटीवी से कहा, 'मैं लोगों को बताना चाहती हूं कि बॉलीवुड एक खूबसूरत जगह, एक रचनात्मक दुनिया, एक कला और संस्कृति उद्योग है.  मुझे बहुत दुख होता है जब मुझे सुनने को मिलता है कि लोग इसके बारे में गलत बोलते हैं. जैसे ड्रग्स आरोप. ये कहां नहीं होता? लेकिन अगर कोई दाग है, तो आप उसे धो देते हैं और वह चला जाता है. बॉलीवुड पर लगा दाग भी चला जाएगा.'

BJP सांसद रवि किशन पर खफा हुईं जया बच्चन, बोलीं- 'जिस थाली में खाते हैं, उसी में छेद करते हैं'

साथ ही उन्होंने कहा, 'कई महान कलाकार हुए हैं. सिनेमा के सितारे इंसानी शरीर में भगवान का अवतार हैं. लोग आश्चर्य करते थे कि वे कलाकार थे या भगवान. राज कपूर, देव आनंद, धर्मेंद्र (हेमा मालिनी के पति), अमित-जी (अमिताभ बच्चन) - ये बॉलीवुड के उदाहरण हैं जिन्होंने बॉलीवुड को भारत में हर चीज का पर्याय बना दिया. बॉलीवुड भारत है. जब वे हमारे उद्योग का इस तरह मज़ाक उड़ाएंगे, तो मैं बर्दाश्त नहीं कर सकती.'

कंगना रनौत ने किया जया बच्चन से सवाल, अगर मेरी जगह आपके बच्चे होते, तब भी आप यही कहतीं क्या...?

साथ ही उन्होंने कहा कि हालांकि ऐसे कुछ मामले भी सामने आए हैं तो इसका मतलब यह नहीं कि पूरी इंडस्ट्री ही खराब है. नेपोटिज्म पर भी उन्होंने बात रखी, उन्होंने कहा कि 'अगर किसी का बेटा या बेटी इंड्रस्ट्री में आती हैं तो इसका मतलब ये नहीं कि वे सुपरस्टार बन गए. प्रतिभा और किस्मत जरूरी होती है.' 

वीडियो: जया बच्चन ने कहा, 'जिस थाली में खाते हैं, उसी में छेद करते हैं'
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com