पांच वर्षीय बच्चे के लिए मसीहा बना RPF जवान, ट्रेन आने से ठीक पहले पटरी से खींचा

पांच वर्षीय बच्चे के लिए मसीहा बना RPF जवान, ट्रेन आने से ठीक पहले पटरी से खींचा

मुंबई:

मुंबई से सटे पड़ोसी ठाणे जिले में रेलवे सुरक्षा बल के एक कांस्टेबल ने वीरता का परिचय देते हुए पांच वर्षीय लड़के को ट्रेन आने के ठीक पहले पटरी से खींचकर उसकी जान बचा ली।

आरपीएफ के एक अधिकारी ने सोमवार को बताया कि यह घटना रविवार शाम चार बजे की है, जब लड़का पटरी पार कर रहा था। उसी वक्त एक लोकल ट्रेन उसके बिल्कुल करीब आ गई। आसपास के यात्रियों के चिल्लाने पर वहां खड़े कांस्टेबल ने बच्चे को खींच लिया।

सीसीटीवी फुटेज में यह दिखता है कि जब बच्चे को प्लेटफॉर्म पर खींचा गया, उस समय ट्रेन उसके काफी करीब थी। अधिकारी के अनुसार बच्चे के माता-पिता अन्य प्लेटफॉर्म पर ट्रेन का इंतजार कर रहे थे।

Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com

कांस्टेबल की पहचान अब तक नहीं हो पायी है।