कुर्सी संभालते ही हिमाचल के सीएम जयराम ठाकुर ने कर्मचारियों को दिया ये तोहफा

हिमाचल प्रदेश के नए मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर ने शपथग्रहण करने के अगले ही दिन राज्य सरकार के कर्मचारियों के लिए तीन प्रतिशत अतिरिक्त महंगाई भत्ते की घोषणा की है.

कुर्सी संभालते ही हिमाचल के सीएम जयराम ठाकुर ने कर्मचारियों को दिया ये तोहफा

हिमाचल प्रदेश के नए मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर

शिमला:

हिमाचल प्रदेश के नए मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर ने शपथग्रहण करने के अगले ही दिन राज्य सरकार के कर्मचारियों के लिए तीन प्रतिशत अतिरिक्त महंगाई भत्ते की घोषणा की है. यह महंगाई भत्ता 1 जुलाई, 2017 से देय होगा. राज्य सचिवालय कर्मचारियों को संबोधित करते हुए मुख्यमंत्री ने कहा कि अतिरिक्त महंगाई भत्ते का भुगतान जनवरी के वेतन के साथ नकद में किया जाएगा. पेंशनभोगियों को भी यह महंगाई राहत दी जाएगी. उन्होंने कहा कि इससे राज्य पर 180 करोड़ रुपये सालाना का अतिरिक्त बोझ आएगा.

हिमाचल में कांग्रेस शासन में दोबारा बहाल हुए कर्मियों की जाएगी नौकरी

उन्होंने इस मौके पर कर्मचारियों से समर्पण भावना के साथ काम करने की अपील की. उन्होंने कहा कि सरकार रोजगार के नए अवसर सृजित करने की कोशिश करेगी, हालांकि यह भी कहा कि इसकी संभावनाएं काफी कम हैं. उन्होंने कर्मचारियों से निर्धारित समय से अतिरिक्त काम करने की अपील करते हुए लोगों की सेवा करने को कहा. जयराम ठाकुर ने कहा कि राज्य सरकार कर्मचारियों के हित के लिए हरसंभव प्रयास करेगी.

VIDEO : जनता के विश्वास पर खरा उतरूंगा : जयराम ठाकुर
उन्होंने कहा कि वह कर्मचारियों से उनके सुझाव और सलाह के लिए हर समय उपलब्ध होंगे.
(इनपुट भाषा से)


Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com