बकाया न देने पर पेशेंट को बेड से बांधने का मामला: मध्‍य प्रदेश के हॉस्पिटल का लाइसेंस सस्‍पेंड, FIR दर्ज

विगत दिनों अखबारों एवं इलेक्ट्रॉनिक्स न्यूज चैनल्स पर जिला मुख्यालय की निजी चिकित्सा संस्था सिटी हॉस्पिटल में राजगढ़ जिले के लक्ष्मीनारायण को इलाज के दौरान पलंग से बांधने संबंधी समाचार प्रकाशित/प्रसारित हुआ था. इन समाचारों को शिकायत मानते हुए जिला प्रशासन ने घटना की जांच के लिए अनुविभागीय अधिकारी के नेतृत्व में संयुक्त जांच दल बनाया.

बकाया न देने पर पेशेंट को बेड से बांधने का मामला: मध्‍य प्रदेश के हॉस्पिटल का लाइसेंस सस्‍पेंड, FIR दर्ज

बकाया राशि का भुगतान नहीं होने पर पेशेंट का पैर बेड से बांधा गया था

भोपाल:

मध्‍य प्रदेश के राजगढ़ जिले के ग्राम रनारा (थाना छापीहेड़ा) के लक्ष्मीनारायण  दांगी को शाजापुर के निजी अस्‍पताल, सिटी हॉस्पिटल में इलाज के दौरान पलंग से बांधकर रखने के मामले में कार्रवाई की गई है. इस मामले में मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी ने सिटी हॉस्पिटल का लाइसेंस और रजिस्ट्रेशन आगामी आदेश तक निलंबित करने का आदेश जारी किया है. इसके साथ ही संबंधित संस्था के प्रबंधक नितेश शर्मा के खिलाफ भारतीय दण्ड संहिता (IPC) की धारा 342 के तहत कोतवाली थाना शाजापुर में अपराध पंजीबद्ध किया गया है. जिला प्रशासन द्वारा सिटी हॉस्पिटल के संचालक डॉ. वरुण बजाज की उपस्थिति में अस्पताल के कक्ष क्रमांक 1 से 6 तक को सील कर आगामी आदेश तक अस्पताल के संचालन पर रोक लगाई गई है.

कलेक्टर दिनेश जैन ने बताया कि विगत दिनों अखबारों एवं इलेक्ट्रॉनिक्स न्यूज चैनल्स पर जिला मुख्यालय की निजी चिकित्सा संस्था सिटी हॉस्पिटल में राजगढ़ जिले के लक्ष्मीनारायण को इलाज के दौरान पलंग से बांधने संबंधी समाचार प्रकाशित/प्रसारित हुआ था. इन समाचारों को शिकायत मानते हुए जिला प्रशासन ने घटना की जांच के लिए अनुविभागीय अधिकारी के नेतृत्व में संयुक्त जांच दल बनाया. इसके साथ ही मरीज, उनकी बेटी तथा अन्य गांव वालों के बयान दर्ज करने के लिए शाजापुर से एक मजिस्ट्रेट को राजगढ़ जिले के ग्राम रनारा भेजा गया था. दल द्वारा दिए गए प्रतिवेदन अनुसार पैर बांधने की घटना प्रथम दृष्टया सत्य पाई गई. इसे देखते हुए सिटी हॉस्पिटल के खिलाफ कार्यवाही करते हुए FIR दर्ज कराई गई है.

VIDEO: किसानों के लिए एक देश, एक बाजार
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com

दुनिया में

67,69,38,430मामले
62,55,71,965सक्रिय
4,44,81,893ठीक हुए
68,84,572मौत
कोरोनावायरस अब तक 200 देशों में फैल चुका है. January 9, 2024 10:54 am बजे तक दुनियाभर में कुल 67,69,38,430 मामलों की पुष्टि हो चुकी है और 68,84,572 की मौत हो चुकी है. 62,55,71,965 मरीज़ों का उपचार जारी है और 4,44,81,893 लोगों को इलाज के बाद छुट्टी दे दी गई है. .

भारत में

4,50,19,214 475मामले
3,919 -83सक्रिय
4,44,81,893 552ठीक हुए
5,33,402 6मौत
भारत में, 4,50,19,214 मामलों की पुष्टि हो चुकी है, जिनमें 5,33,402 मौत शामिल हैं. January 9, 2024 8:00 am बजे तक भारत में सक्रिय मामलों की संख्या 3,919 है और 4,44,81,893 लोगों को इलाज के बाद छुट्टी दे दी गई है.

राज्यवार व जिलावार विवरण

राज्य मामले सक्रिय ठीक हुए मौत