यह ख़बर 11 फ़रवरी, 2014 को प्रकाशित हुई थी

दिल्ली एयरपोर्ट पर बम की सूचना निकली झूठी

नई दिल्ली:

दिल्ली के इंदिरा गांधी अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे को खतरा की धमकी झूठी निकली। दरअसल, एक अज्ञात शख्स ने आज शाम एयरपोर्ट पर फोन कर धमकी दी थी कि इस एयरपोर्ट को खतरा है, जिसके बाद इसके परिसर में व्यापक तलाशी ली गई।

पुलिस उपायुक्त (आईजीआई एयरपोर्ट) एम आई हैदर ने बताया कि टर्मिनल 3 पर एक निजी एयरलाइन के काउंटर पर स्थित लैंडलाइन फोन पर किसी अंजना शख्श ने फोन कर कहा कि हवाई अड्डे को खतरा है। यह फोन शाम करीब सवा चार बजे किया गया।

Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com

उन्होंने बताया कि कॉल आने के तुरंत बाद एहतीयाती कदम उठाने शुरू कर दिए गए। हवाई अड्डे पर चप्पे चप्पे की तलाशी ली गई, लेकिन इसमें अभी तक कोई संदेहास्पद चीज नहीं मिली।