सूखाग्रस्त महाराष्ट्र को हॉकी इंडिया देगी 10 लाख रुपये की मदद

सूखाग्रस्त महाराष्ट्र को हॉकी इंडिया देगी 10 लाख रुपये की मदद

प्रतीकात्‍मक तस्‍वीर...

नई दिल्‍ली:

हॉकी इंडिया (एचआई) ने महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री देवेन्द्र फडणवीस को सूखा प्रभावित क्षेत्रों की मदद के लिए 10 लाख रुपये देने की घोषणा की है।

मराठवाड़ा और विदर्भ में कई परिवार सूखे के कारण बुरे दौर से गुजर रहे हैं। हालात यह हैं कि क्षेत्र में पीने का पानी भी मौजूद नहीं है और क्षेत्र के किसानों की अधिकतर फसल सूखे के कारण बर्बाद हो चुकी है।

एचआई के महासचिव मोहम्मद मुश्ताक एहमद ने कहा, 'महाराष्ट्र इस समय दिल दहलाने वाली परिस्थति से गुजर रहा है। हम राज्य के किसानों की हर तरीके से मदद करने को तैयार हैं।'

उन्होंने कहा, 'यह वह समय है जब हर किसी को आगे आकर इस आपदा में अपने नागरिकों की मदद करनी चाहिए।'

एचआई के मुख्य कार्यकारी अध्यक्ष इलेना नोरमैन ने कहा, 'किसानों का काफी नुकसान हुआ है। हमारा योगदान उन्हें ठीक होने के लिए एक छोटा सा समर्थन मात्र है।'

Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com

(इस खबर को एनडीटीवी टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है)