गृहमंत्री राजनाथ सिंह ने पूर्वोत्तर के राज्यों में सुरक्षा हालात की समीक्षा की

समीक्षा बैठक में गृह राज्यमंत्री किरेन रीजीजू, गृह सचिव राजीव गाबा और मंत्रालय के अन्य वरिष्ठ अधिकारी मौजूद थे.

गृहमंत्री राजनाथ सिंह ने पूर्वोत्तर के राज्यों में सुरक्षा हालात की समीक्षा की

केंद्रीय गृहमंत्री राजनाथ सिंह (फाइल फोटो)

नई दिल्ली:

केंद्रीय गृहमंत्री राजनाथ सिंह ने मंगलवार को पूर्वोत्तर के राज्यों में सुरक्षा हालात की समीक्षा की जहां उग्रवाद से जुड़ी घटनाओं में महत्वपूर्ण तरीके से गिरावट दर्ज की गई है. आधिकारिक सूत्रों ने यह जानकारी दी. आधिकारिक आंकड़ों के अनुसार क्षेत्र में सुरक्षा से संबंधित हालात में सुधार हुआ है और 2017 में 2000 की तुलना में उग्रवाद से जुड़ी घटनाओं में 85 प्रतिशत की कमी आई है. सूत्रों ने कहा कि पिछले साल उग्रवाद की 308 घटनाएं दर्ज की गयीं जो 1997 के बाद से सबसे कम हैं. समीक्षा बैठक में गृह राज्यमंत्री किरेन रीजीजू, गृह सचिव राजीव गाबा और मंत्रालय के अन्य वरिष्ठ अधिकारी मौजूद थे.

VIDEO : 'रन फॉर युनिटी' से पहले गृहमंत्री राजनाथ सिंह का भाषण​

(हेडलाइन के अलावा, इस खबर को एनडीटीवी टीम ने संपादित नहीं किया है, यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)


Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com