भारत बंद के मद्देनजर गृहमंत्रालय ने जारी की एडवाइजरी

गौरतलब है 10 अप्रैल को नौकरी और शिक्षा क्षेत्र में जाति के आधार पर आरक्षण के खिलाफ ओबीसी और जनरल वर्ग ने भारत का आह्वान किया है.

भारत बंद के मद्देनजर गृहमंत्रालय ने जारी की एडवाइजरी

प्रतीकात्मक फोटो

खास बातें

  • गृह मंत्रालय ने कई जानकारी साझा की
  • इंटिलिजेंस इनपुट के आधार पर जारी हुई एडवाइजरी
  • गृह मंत्रालय ने राज्य सरकारों को सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम करने को कहा
नई दिल्ली:

केंद्रीय गृह मंत्रालय ने भारत बंद को लेकर विशेष एडवाइजरी जारी की है. राज्यों के लिए जारी इस एडवाइजरी में सिक्यूरिटी मजबूत करने और किसी तरह की हिंसा रोकने के लिए कहा है. गौरतलब है 10 अप्रैल को नौकरी और शिक्षा क्षेत्र में जाति के आधार पर आरक्षण के खिलाफ ओबीसी और जनरल वर्ग ने भारत का आह्वान किया है. गृहमंत्रालय ने इंटिलिजेन्स इनपुट के आधार पर एडवाइजरी जारी किया है.

यह भी पढ़ें: भारत बंद हिंसा : छह दलितों की मौत, छह दिन बाद भी आरोपी पहुंच से दूर

एक वरिष्ठ अधिकारी ने बताया कि दो अप्रैल को भारत बंद के दौरान हुई हिंसा को ध्यान में रखते हुए गृह मंत्रालय ने अपनी एडवाइजरी जारी की है. मंत्रालय ने सभी राज्य सरकारों से उन अतिसंवेदनशील जगहों की पहचान करने और वहां सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम करने को कहा है.

VIDEO: भारत बंद के दौरान हुई हिंसा.


गौरतलब है कि दो अप्रैल को भारत बंद के दौरान मध्य प्रदेश, उत्तर प्रदेश समेत कई राज्यों में हिंसा की अलग-अलग घटनाएं सामने आई थी. इन घटनाओं में 11 लोगों की मौत हो गई थी. उस दौरान दलित संगठनों ने भारत का आह्वान किया था. 


Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com