यह ख़बर 01 अक्टूबर, 2013 को प्रकाशित हुई थी

हिमाचल : जवान की दिलेरी से बची नदी के ऊपर लटके पांच बच्चों की जान

खास बातें

  • हिमाचल प्रदेश के चंबा में नदी पार करते वक्त रोप-वे की रस्सी टूट गई, जिससे चार घंटे तक पांच स्कूली बच्चे हवा में लटके रहे।
देहरादून:

हिमाचल प्रदेश के चंबा में सोमवार को रस्सी से लटके झूले से रावी नदी पार करते समय पांच स्कूली बच्चों की जान पर बन आई। हर रोज की तरह ये बच्चे जब नदी पार करने के लिए इस झूले का प्रयोग कर रहे थे तो उसी दौरान झूले की रस्सी टूट गई और ये बच्चे बीच नदी के ऊपर हवा में लटक गए।

हादसा करिया पंचायत के ताड़ग्राम गांव के पास हुआ। ये बच्चे करीब चार घंटे तक हवा में लटके रहे इसके बाद आसपास के गांव के लोग वहां जुटे और बच्चों को बचाने की कोशिशें शुरू हो गई, इस दौरान प्रशासनिक अमला भी मौके पर पहुंच गया। बच्चों को बचाने के लिए कई तरकीबें लगाई गईं, लेकिन कोई कामयाब नहीं हो पाई। इस बीच होमगार्ड में बतौर ड्राइवर काम करने वाला नरेश सिंह आगे आया और अपनी जान जोखिम में डालकर रस्सी से लटक कर बच्चों तक पहुंचे और उन्हें बचा लिया। गांव के लोगों ने नरेश कुमार की जमकर प्रशंसा की और प्रशासन से नदी के ऊपर पुल बनाने की मांग को दोहराया।

Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com