महाराष्‍ट्र में तेजी से बढ़ा कोरोना केसों का ग्राफ, 24 घंटों में 8807 नए मामले

मुंबई की बात करें तो यहां पिछले 24 घंटों में 1167 नए मामले सामने आए और 4 लोगों की मौत हो गई.

महाराष्‍ट्र में तेजी से बढ़ा कोरोना केसों का ग्राफ, 24 घंटों में 8807 नए मामले

मुंबई में 24 घंटे में कोरोना के 1167 नए मामले दर्ज किए गए (प्रतीकात्‍मक फोटो)

मुंंबई:

Maharashtra Corona case updates: महाराष्ट्र में कोरोना के नए मामलों (New Corona cases in Maharashtra) का ग्राफ बेहद तेजी से बढ़ रहा है. पिछले 24 घंटे में राज्य में 8807 नए मरीज सामने आए हैं जबकि 80 लोगों की मौत संक्रमण की वजह से हुई है. महानगर मुंबई की बात करें तो यहां पिछले 24 घंटों में 1167 नए मामले सामने आए और 4 लोगों की मौत हो गई. इस दौरान 2772 लोगों को अस्पतालों से डिस्चार्ज भी किया गया. राज्य में संक्रमितों की कुल संख्या बढ़कर 21,21,119 हो गई है. स्वास्थ्य विभाग ने कहा कि दिन में 80 और मरीजों की मौत होने की जानकारी सामने आयी जिससे राज्य में मृतक संख्या बढ़कर 51,937 हो गई है. 

कोरोना के मामले बढ़े तो केंद्र ने 5 राज्यों को लिखी चिट्ठी

बुधवार को 2,772 मरीजों को ठीक होने के बाद अस्पतालों से छुट्टी दे दी गई जिससे राज्य में अभी तक ठीक हुए मरीजों की संख्या बढ़कर 20,08,623 हो गई. मुंबई में कोरोना के एक्टिव केसों की संख्‍या इस समय 6900 है जबकि पुणे में इस समय कोरोना के 10427 एक्टिव केस हैं.ठाणे में कोरोना के एक्टिव मामलों की संख्‍या 6552 है.(भाषा से भी इनपुट)

अफवाह बनाम हकीकत : प्राइवेट सेक्टर के आने से टीकाकरण अभियान को मिलेगी रफ्तार? जानिए

Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com