यह ख़बर 24 फ़रवरी, 2013 को प्रकाशित हुई थी

हैदराबाद ब्लास्ट : लश्कर की 'कथित' चिट्ठी में और धमाकों की धमकी

खास बातें

  • आंध्र प्रदेश में बीजेपी के अध्यक्ष जी कृष्ण रेड्डी को एक धमकीभरा पत्र मिला है जिसमें कथित रूप से कहा गया है कि हैदराबाद के कुछ अन्य इलाकों में और धमाके किए जाएंगे।
हैदराबाद:

आंध्र प्रदेश भाजपा प्रमुख जी किशन रेड्डी ने दावा किया कि उन्हें कथित रूप से लश्कर-ए-तैयबा द्वारा लिखा गया पत्र मिला है जिसमें उसने दिलसुखनगर बम विस्फोट की जिम्मेदारी ली है।

रेड्डी ने एक संवाददाता सम्मेलन में दावा किया कि उन्हें पत्र शनिवार को डाक द्वारा मिला जो कि उर्दू और अंग्रेजी भाषा में लिखा हुआ है। बहरहाल, उन्होंने यह कहते हुए पत्र की प्रति देने से इनकार कर दिया कि उन्होंने उसे एबिड्स पुलिस थाने को सौंप दिया है। उन्होंने दावा किया कि पत्र में लश्कर-ए-तैयबा ने कहा कि उसका अगला निशाना बेगम बाजार है।

बेगम बाजार शहर का दूसरा भीड़भाड़ वाला थोक बाजार है।

Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com

सम्पर्क करने पर एबिड्स पुलिस ने कहा, ‘हमें किशन रेड्डी से पत्र मिला है और उसकी जांच की जा रही है।'