इवांका को लेकर हैदराबाद में लोगों के बोल, 'मेरी गली का भी एक चक्कर लगा लो प्लीज'

अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप की बेटी और व्हाइट हाउस की सलाहकार इंवाका ट्रंप की मेजबानी के लिए हैदराबाद की सड़कों को दुल्हन की तरह सजा दिया गया.

इवांका को लेकर हैदराबाद में लोगों के बोल, 'मेरी गली का भी एक चक्कर लगा लो प्लीज'

हैदराबाद में इवांका ट्रंप

नई दिल्ली:

अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप की बेटी और व्हाइट हाउस की सलाहकार इंवाका ट्रंप की मेजबानी के लिए हैदराबाद की सड़कों को दुल्हन की तरह सजा दिया गया. मंगलवार को इवांका यहां ग्लोबल एंटरप्रेन्योरशिप समिट- 2017 (जीईएस) में हिस्सा लेने आईं और उन्होंने अपने संबोधन के दौरान पीएम मोदी की खुले दिल से तारीफ की. उनके स्वागत के लिए हैदराबाद की सड़कों की मरम्मत की गई. हालांकि, वहां के कुछ स्थानीय लोगों का कहना है कि हैदराबाद के उन सड़कों को ही सजाया गया, जहां से इवांका गुजरने वाली थीं. यही वजह है कि अब हर कोई यही चाह रहा है कि इवांका उनकी गली से भी गुजरे.

बताया जा रहा है कि इवांका की मेजबानी करने के लिए प्रशासन ने युद्ध स्तर पर उन सड़कों और गलियों की अच्छे से मरम्मत कराई और सजाया गया, जिधर से सम्मेलन के लिए इवांका ट्रंप गुजरने वाली थीं. इसे लेकर सोमवार को हैदराबाद के एक स्थानीय नेता ने का एक ट्वीट जैसे ही किया, वो तुरंत ही वायरल हो गया. नेता ने ट्वीट किया था कि 'अभी हैदराबाद में दो तरह की सड़कें हैं. एक इवांका ट्रंप रोड और दूसरा सामान्य रोड.'

यह भी पढ़ें - GES में बोले पीएम मोदी, महिलाओं की तरक्की से ही देश की तरक्की संभव है

वहां के लोगों का कहना है कि इवाकां के आने की वजह से कुछ सड़कों को इस तरह से सजाया गया, मरम्मत की गई, गंदगी की साफ-सफाई की गई, कि वो देखने से लगता ही नहीं था कि ये हैदराबाद की सड़के हैं. इसके बाद से सोशल मीडिया पर तो हर कोई यही चाहने लगा कि काश इवांका ट्रंप उनकी गली में भी जाए ताकि इसी बहाने उनकी सड़कें भी अच्छी हो जाए. 
 

एक ट्विटर यूजर Chaitu Ryali ने ट्वीट किया कि हेल्लो इवांका, प्लीज आप हैदराबाद में मेरे घर आइये. कम से कम आपके आने से सरकरा हमारी सड़कों की मरम्मत कर सकेगी. बता दें कि इवांका के तेलंगाना दौरे से वहां की कुछ सड़कों का कायाकल्प हो गया. सड़कों को इस तरह से सजा दिया गया, जैसे वो किसी विदेश की सड़कें हों.  यह भी पढ़ें - इवांका ट्रंप ने पीएम मोदी से कहा, एक चाय बेचने वाले का पीएम बनना बहुत बड़ी उपलब्धि

ठीक इसी तरह शिवानंद चौहान ने ट्वीट किया कि मेरी इच्छा है कि हर महीने विदेशी सेलिब्रेटी भारत के अलग-अलग हिस्से में जाए ताकि कम से कम भारत की सरकार शहरों के चारो ओर साफ-सफाई रखने के लिए जगे तो. इसके बाद ट्वीट्स का तो जैसे सिलसिला ही चल पड़ा. एक और यूजर krishank ने ट्वीट किया है और उन्होंने इवांका को अपनी गली आने का न्योता दिया. ताकि उनके बहाने सरकार तुरंत उनकी सड़कों को भी रिपेयर कर सके. आप एक के बाद एक ट्वीट्स में देख सकते हैं कि कैसे लोग इवांका को अपनी गली आने का न्योता देते दिख रहे हैं.  यह भी पढ़ें - इवांका ट्रंप बोलीं, आतंकवाद से लड़ने के लिए भारत-अमेरिका एक साथ, 5 खास बातें

बता दें कि नरेंद्र मोदी और इवांका ट्रंप ने रोबोट 'मित्र' का बटन दबाकर GES का उद्घाटन किया. कार्यक्रम में व्हाइट हाउस की सलाहकार इवांका ट्रंप ने इस शानदार समारोह के लिए धन्यवाद कहा. उन्होंने हैदराबाद को भी इस समारोह के आयोजन करने के लिए धन्यवाद कहा. इवांका ने पीएम मोदी का भी शुक्रिया किया. साथ ही इवांका ने कहा कि भारत के लिए आप जो कर रहे हैं उसके लिए धन्यवाद. इवांका ने कार्यक्रम में कहा कि अमेरिका के लोग भारतीयों से प्रेरणा लेते हैं. व्हाइट हाउस में भारत का एक सच्चा दोस्त है.

VIDEO:पीएम मोदी के न्यौते पर भारत पहुंची इवांका ट्रंप

Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com