यह ख़बर 07 फ़रवरी, 2013 को प्रकाशित हुई थी

डीएम के घर में तोड़-फोड़ : चौधरी बोले गिरफ्तारी का डर नहीं

खास बातें

  • मुर्शिदाबाद के बेहरामपुर में रेल राज्यमंत्री और स्थानीय सांसद अधीर चौधरी की अगुवाई में कुछ लोगों के कलेक्टर के बंगले में तोड़फोड़ के मामले में एफआईआर दर्ज हो जाने के बाद मंत्री जी ने कहा कि वह माफी नहीं मांगेगे और उन्हें गिरफ्तारी का भय नहीं है।
मुर्शिदाबाद:

मुर्शिदाबाद के बेहरामपुर में रेल राज्यमंत्री और स्थानीय सांसद अधीर चौधरी की अगुवाई में कुछ लोगों के कलेक्टर के बंगले में तोड़फोड़ के मामले में एफआईआर दर्ज हो जाने के बाद मंत्री जी ने कहा कि वह माफी नहीं मांगेगे और उन्हें गिरफ्तारी का भय नहीं है।
इससे पहले, मुर्शिदाबाद के बेहरामपुर में चौधरी की अगुवाई में कुछ लोगों ने कलेक्टर के बंगले में तोड़फोड़ की और उनकी गाड़ी को भी तोड़ डाला था। इसके बाद चौधरी के खिलाफ एफआईआर दर्ज कर ली गई थी।

उधर, इस पूरे मामले पर अधीर चौधरी ने माफी मांगने से इनकार कर दिया है।

दरअसल कांग्रेस के नेता ज्ञापन देने के लिए कलेक्टर के यहां गए। कलेक्टर मौजूद नहीं थे और उनके ऑफिस से कहा गया कि वे लोग एडिशनल कलेक्टर को ज्ञापन दे दें। इसके बाद कार्यकर्ता भड़क गए और कलेक्टर के बंगले में तोड़फोड़ की।

Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com

कहा जा रहा है कि अधीर चौधरी ने अपने समर्थकों को रोकने की कोशिश की लेकिन वे नहीं माने।