इस वजह से उत्तराखंड के जॉली ग्रांट हवाई अड्डे से दो सुखोई विमान उड़ाएगी वायुसेना

अपनी भावी जरुरतों को ध्यान में रखकर विकल्पों का विस्तार करने के लिए वायुसेना पहली बार उत्तराखंड के जॉली ग्रांट हवाई अड्डे से दो सुखोई लड़ाकू विमानों का संचालन करेगी

इस वजह से उत्तराखंड के जॉली ग्रांट हवाई अड्डे से दो सुखोई विमान उड़ाएगी वायुसेना

सुखोई- 30 (फाइल फोटो)

नई दिल्ली:

अपनी भावी जरुरतों को ध्यान में रखकर विकल्पों का विस्तार करने के लिए वायुसेना पहली बार उत्तराखंड के जॉली ग्रांट हवाई अड्डे से दो सुखोई लड़ाकू विमानों का संचालन करेगी. वायुसेना ने कहा कि सोमवार से दो दिन के लिए इस हवाई अड्डे से सुखोई -30 एमकेआई जेट विमानों का संचालन होगा.

यह भी पढ़ें - सुखोई-30 लड़ाकू विमान में उड़ान भरने वाली देश की पहली महिला रक्षा मंत्री होंगी निर्मला सीतारमण

उसने एक बयान में कहा, ‘नागरिक हवाई अड्डे को वायुसेना द्वारा सक्रिय करने के नियमित अभ्यास के तहत दो एसयू-30 एमकेआई विमानों की एक टुकड़ी देहरादून के जॉली ग्रांट हवाई अड्डे से उड़ान भरेगी.’ यह कदम चीनी सैनिकों द्वारा 4000 किलोमीटर लंबी भारत चीन सीमा पर अपनी आक्रामकता बढ़ाये जाने के बीच उठाया गया है. उत्तराखंड भी इस सीमा पर स्थित है.

VIDEO: रक्षा मंत्री ने सुखोई 30 में भरी उड़ान

(इस खबर को एनडीटीवी टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)


Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com