यह ख़बर 10 जुलाई, 2012 को प्रकाशित हुई थी

दिन में जलेगी स्ट्रीट लाइटें तो कटेगा वेतन : आजम खान

खास बातें

  • उत्तर प्रदेश के नगर विकास मंत्री आजम खान ने बिजली की फिजूलखर्ची पर सख्त कदम उठाते हुए मंगलवार को सख्त चेतावनी देते हुए कहा कि यदि दिन में स्ट्रीट लाइटें जलती हुई पाई गईं तो सम्बंधित अधिकारियों का वेतन काटा जाएगा।
लखनऊ:

उत्तर प्रदेश के नगर विकास मंत्री आजम खान ने बिजली की फिजूलखर्ची पर सख्त कदम उठाते हुए मंगलवार को सख्त चेतावनी देते हुए कहा कि यदि दिन में स्ट्रीट लाइटें जलती हुई पाई गईं तो सम्बंधित अधिकारियों का वेतन काटा जाएगा।

लखनऊ में मीडियाकर्मियों से बातचीत करते हुए आजम ने कहा, बिजली की फिजूलखर्ची पर सरकार गम्भीर है और अधिकारियों को निर्देष दिया गया है कि इस तरह की लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी। उन्होंने कहा कि दिन में स्ट्रीट लाइटें जलती हुई मिलीं तो वेतन काटा जाएगा। इसके लिए नगर निगमों के आयुक्तों को दिशा निर्देश जारी कर दिए गए हैं। उन्होंने कहा कि यदि जरूरत हुई तो नगर निगम में जल्द ही सफाईकर्मियों की भर्ती की जाएगी।

Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com

पहले से संविदा पर रखे गए सफाईकर्मियों को भी आश्वासन देते हुए कहा कि उन्हें हटाया नहीं जाएगा।