एयरपोर्ट से 16 किलो सोना बरामद, डायपर और तौलिए में छिपाकर ले जा रहे थे

एयरपोर्ट से 16 किलो सोना बरामद, डायपर और तौलिए में छिपाकर ले जा रहे थे

एयरपोर्ट पर सोना बरामद...

नई दिल्ली:

नोटबंदी के बाद से देश के अलग-अलग हिस्सों से पैसे और सोने की बरामदगी लगातार जारी है. ताजा मामला दिल्ली के इंदिरा गांधी एयरपोर्ट का है, जहां छह यात्रियों से 16 किलो सोना बरामद किया गया है. ये सभी यात्री दुबई से दिल्ली आ रहे थे. ये सूरत के दो अलग-अलग परिवार के रहने वाले हैं और इनके साथ दो बच्चे भी हैं.

डायपर और तौलिए में मिला सोना
बताया जा रहा है कि सोना बच्चे के डायपर और तौलिए में छिपाया गया था. कस्टम अधिकारियों ने इन्हें पकड़ा है, जिसके बाद से इन यात्रियों से पूछताछ हो रही है.

ग्रेटर कैलाश से मिले 13 करोड़ 56 लाख
इससे पूर्व दिल्ली के ग्रेटर कैलाश पार्ट वन की सफेद कोठी से बड़े पैमाने पर काला धन मिला था. शनिवार देर रात दिल्ली पुलिस की क्राइम ब्रांच ने यहां छापा मारकर 13 करोड़ 56 लाख रुपये बरामद किए, जिसमें 2 करोड़ 61 लाख के 2000 के नए नोट हैं.

कर्नाटक के हवाला कारोबारी से मिले 5 करोड़ 70 लाख के नए नोट
वहीं कर्नाटक के चित्रदुर्ग जिले में एक हवाला कारोबारी के यहां इनकम टैक्स विभाग के छापे में 5 करोड़ 70 लाख के नए नोट बरामद हुए. ये सारे 2000 रुपये के नए नोट थे. उनके यहां से 28 किलो सोने के बिस्किट, सोने के 4 किलो गहने और 100 तथा 20 के नोटों में 90 लाख रुपये भी बरामद किए गए.


Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com