यह ख़बर 18 मई, 2012 को प्रकाशित हुई थी

आईआईटी-जेईई में फरीदाबाद के अर्पित ने किया टॉप

खास बातें

  • इस साल सुपर-30 के 27 छात्र आईआईटी-जेईई परीक्षा में सफल रहे हैं, जिनमें ज्यादातर छात्र किसान व अन्य गरीब परिवारों से हैं।
नई दिल्ली:

आईआईटी-जेईई के रिजल्ट आ गए हैं, और फरीदाबाद के अर्पित अग्रवाल ने इसमें टॉप किया है। अर्पित आज मानव संसाधन मंत्री कपिल सिब्बल से भी मिले। दूसरे स्थान पर चंडीगढ़ के बिजॉय कोचर हैं। 8 अप्रैल को हुई इस परीक्षा में साढ़े पांच लाख से ज्यादा छात्रों ने हिस्सा लिया था।

देशभर के 15 आईआईटी संस्थानों की 9560 सीटों के लिए यह परीक्षा हुई थी। ये नतीजे www.jee.iitb.ac.in पर भी देखे जा सकते हैं। इस बार की परीक्षा काफी विवादों में भी रही क्योंकि इस बार पेपर में चार गलत सवाल थे। छात्रों ने मांग की थी कि उन्हें गलत सवालों के नंबर दिए जाने चाहिए जिस पर अधिकारियों ने कहा था कि यह संभव नहीं है। साथ ही कहा कि इन सवालों के लिए कोई निगेटिव मार्किंग नहीं होगी।

Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com

इस साल सुपर 30 के 30 में से 27 छात्र आईआईटी जेईई परीक्षा में सफल रहे हैं। इनमें से ज्यादातर छात्र किसान परिवार से हैं और एक ट्रक मकैनिक का बेटा भी है।