गुजरात में अनपढ़ विधायकों की कमाई ग्रेजुएट एमएलए से ज्यादा

गैर सरकारी संगठन एसोसिएशन फॉर डेमोक्रेटिक रिफॉर्म्स की रिपोर्ट में किया गया खुलासा

गुजरात में अनपढ़ विधायकों की कमाई ग्रेजुएट एमएलए से ज्यादा

प्रतीकात्मक फोटो.

खास बातें

  • 182 विधायकों में से 161 की औसत वार्षिक आय 18.80 लाख रुपये
  • स्नातक किए हुए 63 विधायकों की औसत सालाना आय 14.37 लाख रुपये
  • 182 विधायकों द्वारा दायर किए गए चुनावी हलफनामे के आधार पर बनी रिपोर्ट
अहमदाबाद:

गुजरात के अनपढ़ या स्कूली शिक्षा प्राप्त विधायक स्नातक या उच्च डिग्रीधारी विधायकों से कहीं ज्यादा कमाते हैं. सोमवार को एक एनजीओ की प्रकाशित रिपोर्ट में यह जानकारी दी गई है.    

चुनाव सुधार के लिए काम करने वाले गैर सरकारी संगठन एसोसिएशन फॉर डेमोक्रेटिक रिफॉर्म्स (एडीआर) ने यह रिपोर्ट तैयार की और प्रकाशित किया. इस रिपोर्ट के अनुसार, गुजरात के कुल 182 विधायकों में से 161 की औसत वार्षिक आय 18.80 लाख रुपये है. स्नातक किए हुए 63 विधायकों की औसत सालाना आय 14.37 लाख रुपये है.

यह भी पढ़ें : VIDEO : कांग्रेस विधायक अल्पेश ठाकोर ने संगीत कार्यक्रम में नोट उड़ाए, बाद में दी यह सफाई

पिछले साल हुए विधानसभा चुनाव से पहले सभी 182 विधायकों द्वारा दायर किए गए चुनावी हलफनामे का अवलोकन करने के बाद एडीआर और इससे संबद्ध ‘गुजरात इलेक्शन वॉच’ द्वारा तैयार की गई इस रिपोर्ट में विधायकों की वार्षिक आय, पेशा और शैक्षणिक योग्यता के बारे में ब्यौरा दिया गया है.

VIDEO : कांग्रेस विधायक ने गायिका पर नोट बरसाए

(इनपुट भाषा से)


Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com