यह ख़बर 08 सितंबर, 2011 को प्रकाशित हुई थी

अब इंडियन मुजाहिदीन ने ली धमाके की जिम्मेदारी

खास बातें

  • इंडियन मुजाहिदीन का कहना है कि हूजी का दावा बिल्कुल गलत है, क्योंकि पूरी प्लानिंग उसकी थी और उसने ही धमाके को अंजाम दिया है।
New Delhi:

इंडियन मुजाहिदीन ने एक ई-मेल भेजकर दिल्ली हाईकोर्ट में कल हुए धमाके की जिम्मेदारी ली है। इंडियन मुजाहिदीन का कहना है कि हूजी का दावा बिल्कुल गलत है, क्योंकि पूरी प्लानिंग उसकी थी और उसने ही धमाके को अंजाम दिया है। इंडियन मुजाहिदीन ने और हमले करने की भी धमकी दी है। इधर, हाईकोर्ट में कल हुए धमाके में अभी तक सुरक्षा एजेंसियों के हाथ कोई सुराग नहीं लगा है। अंधेरे में तीर चला रही एजेंसियां अब दूसरे तरीकों से आतंकियों तक पहुंचने की कोशिश कर रही हैं। अब से कुछ देर पहले गृहसचिव आरके सिंह ने ऐलान किया कि धमाके का सुराग देने वाले को 5 लाख का ईनाम दिया जाएगा। सिंह ने यह भी कहा कि जब्त हुई सैंट्रो कार का धमाके से कोई लेनादेना नहीं है। दिल्ली हाईकोर्ट में हुए धमाके में एनआईए उस ई−मेल की भी जांच में जुटी है जिसे आतंकी संगठन हूजी ने मीडिया संगठनों को भेजा है। ये मेल जम्मू के किश्तवाड़ से भेजा गया है और एनआईए इसकी जांच के लिए जम्मू-कश्मीर पुलिस के संपर्क में है। इस साइबर कैफे का नाम ग्लोबल इंटरनेट साइबर कैफे है और इसके मालिक का नाम महमूद अहमद है। कैफे के मालिक सहति तीन लोगों को हिरासत में लिया गया है और उनसे पूछताछ जारी है।


Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com