बाढ़ का कहर झेल रही चेन्‍नई में मां का शव लिए कई घंटों से बैठी है एक महिला

बाढ़ का कहर झेल रही चेन्‍नई में मां का शव लिए कई घंटों से बैठी है एक महिला

चेन्‍नई:

बारिश के कारण बेहाल चेन्‍नई में रिहायशी इलाकों में भी हर तरफ पानी ही पानी है। यहां एक महिला अपनी मां का शव लिए पिछले 16 घंटे से बैठी हुई है। इस महिला के दोस्‍त में एनडीटीवी के जरिये एसओएस भेजा है।

प्रशासन से वेन भेजने का आग्रह किया
इस दोस्‍त ने लिखा है, 'इस महिला की मां किडनी की मरीज थी। उसकी मौत बुधवार को हुई। महिला अपनी मां के शव के साथ अंधेरे में रहने को मजबूर है।' उसने प्रशासन ने शहर के अशोक नगर क्षेत्र में वेन भेजने का आग्रह किया है।

महामारी फैलने का खतरा
संदेश में लिखा गया है, 'शव बेहद बुरी स्थिति में है। यदि मुर्दाघर की वैन कुछ घंटों में पहुंची तो हम शव को दफन कर सकते हैं। अन्‍यथा यहां महामारी फैल सकती है जिससे क्षेत्र में रह रहे और लोगों के लिए खतरा हो सकता है। अभी तक महिला को कोई मदद नहीं मिली है। कृपया उसकी मदद करें।'

कभी शहर में ऐसे हालात नहीं देखे
इस महिला का अपार्टमेंट ग्राउंड फ्लोर में एक हाईस्‍कूल के एकदम सामने हैं। इस महिला ने अपनी मां के शव को मुर्दाघर ले जाने का प्रयास किया था, लेकिन निराशा हाथ लगी क्‍योंकि सड़कें पानी से भरी हुई हैं और जाना मुश्किल हैं। इस इलाके में पिछले 50 साल से रह रही एक पड़ोसी ने कहा कि उसने कभी भी ऐसे हालात नहीं देखे। इस पड़ोसी ने कहा, 'मध्‍य चेन्‍नई का यह पॉश इलाका है लेकिन खराब प्‍लानिंग के चलते यहां पानी ही पानी भरा हुआ है।'

Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com