देश में पिछले 24 घंटे में सामने आए 56,282 COVID-19 केस, कोरोनावायरस से 904 की मौत

देशभर में अभी तक कोरोनावायरस से 40 हजार से ज्यादा लोगों की मौत हो चुकी है. पिछले 24 घंटों में कोरोनावायरस 904 लोगों की मौत हुई है, जिससे मरने वालों का कुल आंकड़ा 40 हजार 699 हो गया है. 

देश में पिछले 24 घंटे में सामने आए 56,282 COVID-19 केस, कोरोनावायरस से 904 की मौत

5 अगस्त को सर्वाधिक सैंपल टेस्ट किए गए जिनकी संख्या 6 लाख 64 हजार 949 रही. (फाइल फोटो)

नई दिल्ली:

भारत में कोरोनावायरस (Covid-19 in India update) के मामलों में लगातार तेजी देखने को मिल रही है. गुरुवार को सामने आए आंकड़ों ने एक बार फिर इस संक्रमण से निजात पाने की चिंताओं को बढ़ा दिया है. पिछले 24 घंटे के आंकड़ों की बात करें तो देश में 56 हजार से ज्यादा कोरोना के मामले सामने आए है, वहीं इस संक्रमण से 24 घंटे में 904 लोगों की मौत हुई है. देश में अब तक कोरोना संक्रमण से कुल 19 लाख 64 हजार 536 लोग संक्रमित हो चुके हैं.

पिछले 24 घंटे में ही 56 हजार 282 लोगों के संक्रमित होने का आंकड़ा सामने आया है. जबकि देशभर में अभी तक कोरोनावायरस से 40 हजार से ज्यादा लोगों की मौत हो चुकी है. पिछले 24 घंटों में कोरोनावायरस 904 लोगों की मौत हुई है, जिससे मरने वालों का कुल आंकड़ा 40 हजार 699 हो गया है. 

वहीं रिकवरी रेट की बात करें तो इसमें लगातार बढ़ोतरी देखने को मिल रही है. देश में कोरोना से ठीक होने वाले लोगों का प्रतिशत 67.61 है. जबकि पॉजिटिविटी रेट 8.46 प्रतिशत है.

यह भी पढ़ें- बिहार में कोरोना केसों की संख्‍या में आई तेजी, 24 घंटे में सामने आए 2701 मामले

5 अगस्त को सर्वाधिक सैंपल टेस्ट किए गए जिनकी संख्या 6 लाख 64 हजार 949 रही. अभी तक देश में 2 करोड़ 21 लाख 49 हजार 351 सैंपल टेस्ट किए जा चुके हैं. 

देश में कोरोनावायरस के मामलों में महाराष्ट्र अभी भी पहले स्थान पर है. राज्य में पिछले 24 घंटे में कोरोना वायरस संक्रमण के 10,309 नए मामले सामने आए और इसी के साथ राज्य में संक्रमण के मामले बुधवार को बढ़कर 4,68,265 पर पहुंच गए, वहीं संक्रमण से 334 लोगों की मौत हो गई. राज्य के स्वास्थ्य विभाग ने यह जानकारी दी. एक स्वास्थ्य अधिकारी ने बताया कि संक्रमण से 334 लोगों की मौत होने से मृतक संख्या 16,476 पर पहुंच गई.

देश में COVID-19 के 5.86 लाख एक्टिव केस : स्वास्थ्य मंत्रालय
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com