पिछले 24 घंटे में सामने आए 37,724 नए COVID-19 मामले, देश में अब तक कुल 28,732 मौत

22 जुलाई की सुबह तक देश में पिछले 24 घंटों में कोरोनावायरस संक्रमण के 37,724 नए मामले सामने आए हैं. इसके साथ ही अब देश में कुल दर्ज मरीज़ों की संख्या 11,92,915 हो चुकी है.

पिछले 24 घंटे में सामने आए 37,724 नए COVID-19 मामले, देश में अब तक कुल 28,732 मौत

देश में पिछले 24 घंटों में सामने आए कोरोनावायरस संक्रमण के 37,724 नए मामले. (प्रतीकात्मक तस्वीर)

नई दिल्ली:

देश में कोरोनावायरस के बढ़ते मामलों  (India Coronavirus) में किसी तरह की कोई राहत नहीं दिख रही है. हर रोज़ देश में 37-38 हज़ार नए मरीज़ सामने आ रहे हैं. अब तक का रिकॉर्ड 40,000 मामलों का रहा है. 22 जुलाई की सुबह तक देश में पिछले 24 घंटों में कोरोनावायरस संक्रमण के 37,724 नए मामले सामने आए हैं. इसके साथ ही अब देश में कुल दर्ज मरीज़ों की संख्या 11,92,915 हो चुकी है. यानी कि हम जल्द ही 12 लाख का आंकड़ा भी पार कर लेंगे. पिछले 24 घंटों में 648 मौतें हुई हैं, जिसके साथ अब तक हुई कुल मौतों का आंकड़ा 28,732 पर पहुंच गया है.

दुनिया में

67,69,38,430मामले
62,55,71,965सक्रिय
4,44,81,893ठीक हुए
68,84,572मौत
कोरोनावायरस अब तक 200 देशों में फैल चुका है. January 9, 2024 10:54 am बजे तक दुनियाभर में कुल 67,69,38,430 मामलों की पुष्टि हो चुकी है और 68,84,572 की मौत हो चुकी है. 62,55,71,965 मरीज़ों का उपचार जारी है और 4,44,81,893 लोगों को इलाज के बाद छुट्टी दे दी गई है. .

भारत में

4,50,19,214 475मामले
3,919 -83सक्रिय
4,44,81,893 552ठीक हुए
5,33,402 6मौत
भारत में, 4,50,19,214 मामलों की पुष्टि हो चुकी है, जिनमें 5,33,402 मौत शामिल हैं. January 9, 2024 8:00 am बजे तक भारत में सक्रिय मामलों की संख्या 3,919 है और 4,44,81,893 लोगों को इलाज के बाद छुट्टी दे दी गई है.

राज्यवार व जिलावार विवरण

राज्य मामले सक्रिय ठीक हुए मौत

देश में अबतक इस बीमारी से ठीक होने वालों की संख्या 7,53,050 है. देश में फिलहाल रिकवरी रेट 63.12% पर चल रहा है. वहीं, पॉजिटिविटी रेट 10.99% है. यानी कि जितने भी नमूनों की जांच की जा रही है, उसमें से 10.99% नमूने पॉजिटिव निकल रहे हैं. अगर सैंपल टेस्टिंग की बात करें तो देश में 21 जुलाई तक 1,47,24,546 सैंपलों की टेस्टिंग की गई है, वहीं अकेले 21 जुलाई को 3,43,243 सैंपल टेस्टिंग हुई है. 

बता दें कि मंगलवार की सुबह तक उसके पिछले 24 घंटों में 37,148 नए मामले सामने आए थे और इस दौरान 587 मरीजों की मौत हुई थी. मंगलवार को स्वास्थ्य मंत्रालय की ओर से एक प्रेस कॉन्फ्रेंस की गई थी जिसमें कहा गया कि सरकार पॉजिटिविटी दर को कम करने पर फोकस कर रही है. स्वास्थ्य मंत्रालय में विशेष कार्य अधिकारी राजेश भूषण ने कहा कि पॉजिटिविटी दर 5% तक नीचे लाना ही अंतिम लक्ष्य है. उन्होंने कहा कि भारत में आज भी 10 लाख जनसंख्या पर कोरोना मामलों की संख्या 837 है जो विश्व के बड़े देशों की तुलना में काफी कम है.

Video: खबरों की खबर: कब आएगी कोरोना की वैक्सीन? कहां तक पहुंची है रिसर्च

Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com