भारत में पिछले 24 घंटे में दर्ज हुए 69,921 नए COVID-19 केस, कोरोनावायरस से 819 की मौत

Coronavirus in India: देश में कोरोना वायरस के मामले तेजी से बढ़ते जा रहे हैं और अब यब आंकड़ा 37 लाख से कुछ कदम दूर ही रह गया है.

भारत में पिछले 24 घंटे में दर्ज हुए 69,921 नए COVID-19 केस, कोरोनावायरस से 819 की मौत

Coronavirus in India: भारत में तेजी से बढ़ रहे हैं COVID-19 के मामले

नई दिल्ली:

Coronavirus in India: देश में कोरोना वायरस के मामले तेजी से बढ़ते जा रहे हैं और अब यब आंकड़ा 37 लाख से कुछ कदम दूर ही रह गया है. स्वास्थ्य मंत्रालय द्वारा ताजा आंकड़ों के अनुसार पिछले 24 घंटों में देश में 69,921 नए मामले सामने आए हैं, जिसके बाद कुल संक्रमितों की संख्या 36,91,166 हो गई है, वहीं इस दौरान 819 लोगों की मौत हुई है, कुल मृतकों की संख्या 65,288 हो गई है. देश में इस वक्त कुल 7,85,996 मामले एक्टिव हैं. वहीं बात करें इस वायरस को मात देकर ठीक होने वाले लोगों की तो आपको बता दें कि पिछले 24 घंटों में 65,081 मरीज इस वायरस को हराकर अपने घर जाने में कामयाब हुए हैं, वहीं अब तक कुल 28,39,882 मरीज ठीक हो चुके हैं. 

ICMR के आंकड़ों के अनुसार देश में अब तक कुल 4,32,56,374 लोगों की कोरोना जांच की जा चुकी है जबकि पिछले 24 घंटों में 9,48,460 लोगों के सैंपल इकट्ठे किए गए हैं. रिकवरी रेट मामूली बढ़ोतरी के साथ करीब 77 फीसदी (76.93%) हो गया है. तो वहीं डेथ रेट 1.76 फीसदी पर बना हुआ है. बात करें पॉजिटिविटी रेट की तो यह 7.37 फीसदी हो गया है. 

वहीं राज्यवार आंकड़ों को समझें तो बीते 24 घंटों में कोरोना के सबसे ज्यादा मामले महाराष्ट्र (11,852) में देखने को मिले. दूसरे नंबर आंध्र प्रदेश 10,004 संक्रमितों के साथ पहुंच गया है. इसके बाद कर्नाटक में 6495, तमिलनाडु में 5956 और उत्तर प्रदेश में 5956 नए मामले सामने आए हैं.

Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com

वहीं बात करें राज्यवार मृतकों की संख्या की, तो आपकी जानकारी के लिए बता दें कि पिछले 24 घंटों में सबसे ज्यादा महाराष्ट्र में 184 लोगों की मौत इस वायरस की वजह से हुई है. 24 घंटों में मृतकों के मामले में कर्नाटक दूसरा राज्य है जहां 113 लोगों की मौत हुई है. वहीं तमिलनाडु, आंध्र प्रदेश और उत्तर प्रदेश क्रमश: 91, 85 और 63 मौतों के साथ तीसरे, चौथे और पांचवें नंबर पर आता हैं.